राजस्थान के डूंगरपुर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन की मौत हो गई. उसका शव शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे घर से 100 मीटर दूर कुएं में पड़ा मिला. गुरुवार रात को गांव में दुल्हन को घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बिंदौरी (बिनौला) निकाली थी. शनिवार को बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की मौत से हड़कंप मच गया.
दुल्हन की मौत से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. मामला सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का का है. युवती के पिता ने हत्या की आशंका जताई है. थानाधिकारी ने बताया- नारायणलाल पुत्र मोगजी प्रजापत निवासी शिवराजपुर की ओर से रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि उनकी बेटी नेहा प्रजापत (21) की 19 अप्रैल को शादी होनी थी. लेकिन, शुक्रवार दोपहर घर से कुछ ही दूरी पर नेहा का शव कुएं में मिला.
गांव के लोगों ने शव देखा तो परिवार को सूचना दी. परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. नेहा को कुएं से बाहर निकाला. उसे तुरंत ही सागवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है. पिता नारायणलाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि नेहा की शनिवार को शादी होने वाली थी. इसके लिए वह खुश थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उसे ऐसा करने के लिए किसी ने मजबूर किया है या उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका है.
शादी के घर में पसरा मातम
ग्रामीणों ने बताया कि भीलुड़ा गांव से शनिवार सुबह बारात आने वाली थी. बारात के स्वागत और खाने-पीने के लिए मिठाई व अन्य चीजें बनाई जा रही थीं. इसके साथ ही टेंट-डेकोरेशन समेत अन्य बंदोबस्त कर रहे थे. गुरुवार रात को दुल्हन नेहा का घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी भी निकाली गई थी. बैंड-बाजे के साथ बिंदौरी में खूब मौज-मस्ती और डांस किया, लेकिन आज की घटना से गांव में मातम पसर गया है. नेहा के पिता गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.