Baghpat News: सोशल मीडिया पर हुआ युवक से प्यार, मिलने पहुंची तो निकला 8 बच्चों का बाप और फिर…

आज कल सोशल मीडिया पर पहले युवक-युवती की दोस्ती होने और फिर उसके प्यार में बदल जाने की बात नई नहीं है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से भी एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला को सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक व्यक्ति से प्यार हुआ, लेकिन जब महिला व्यक्ति से मिलने पहुंची तो सच्चाई जानकर स्तब्ध रह गई.

Advertisement

दरअसल, मेरठ निवासी एक महिला की बागपत के रटौल के एक व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई. महिला और रटौल निवासी उस व्यक्ति की चार सालों फोन पर बातचीत चल रही थी. बातचीत के दौरान ही दोनों पास आए और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला उस व्यक्ति से बहुत प्यार करने लगी. इसी बीच महिला का उस व्यक्ति से मिलने का मन हुआ.

महिला को जिससे था प्यार वो निकला आठ बच्चों का बाप इसके बाद महिला बिना किसी को बताए उस व्यक्ति से मिलने उसके घर यानी राटौल पहुंच गई, लेकिन महिला को जब इस बात का पता चला कि वो जिसको प्यार करती है वो व्यक्ति शादीशुदा और आठ बच्चों का बाप है, तो वो परेशान हो गई. व्यक्ति की सच्चाई सामने आने के बाद तो जैसे महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. फिर क्या था महिला पुलिस चौकी पहुंच गई. उसने पुलिस को अपनी प्रेम कथा बताई. इसके बाद रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह से महिला को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया.

Advertisements