उम्र में 15 साल बड़ी है, सहमति से बने संबंध लेकिन रेप नहीं किया’, अब पुलिस करेगी वाट्सऐप चैट की जांच

इंदौर। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली फ्रांसीसी मूल की युवती ने हर्षुल से हुई चैटिंग का पुलिस को रिकार्ड सौंपा है।उद्योगपति वैभव राय ने भी युवती की शिकायत कर बीस करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने युवती के साथ बैठक और अनुबंध का दावा किया है।

Advertisement

आपस में संबंध हैं स्‍वीकारा लेकिन रेप से इंकार

एडिशनल सीपी(कानून)अमितसिंह के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी पहली मुलाकात मुंबई के सितारा होटल में हुई थी। इसके बाद दोनों विदेश भी मिले।

हर्षुल कारोबार के सिलसिले में विदेश जाता था। उनकी वाट्सऐप और ई-मेल पर चैटिंग हुई है।

एसीपी सोनू डाबर(महिला अपराध)हर्षुल के पिता वैभव ने युवती पर करोड़ों रुपये के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। राय लसूड़िया थाना में शिकायत कर चुके हैं।

उन्होंने हर्षुल और युवती के मध्य संबंध स्वीकारे हैं। लेकिन दुष्कर्म से इन्कार किया है। राय का दावा है कि संबंध दोनों की मर्जी से बने हैं। हर्षुल युवती से 15 साल छोटा है।

युवती ने खुद सिंगर पेरेंट रहने की जिद कर बेटी को जन्म दिया था।

पिछले वर्ष युवती अचानक ब्लैकमेल करने पर अड़ गई। उसने विजयनगर की एक होटल में मुलाकात भी की है। वकील के माध्यम से अनुबंध भी तैयार कर चुकी है।

एडी.सीपी के मुताबिक दोनों पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है।

Advertisements