वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए देश का बजट संसद में पेश कर दिया है. बजट पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा चल रही है. राज्यसभा में चर्चा के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को ‘माताजी’ कहकर संबोधित किया तो इस पर सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोक दिया. धनखड़ ने उच्च सदन में नेता विपक्ष से कहा कि वित्त मंत्री आपकी बेटी के बराबर हैं.
बजट पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केवल दो राज्यों को छोड़कर किसी और राज्य को कुछ नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, सबकी थाली खाली और दो की थाली में पकौड़ा और जलेबी. खड़गे ने राज्यों के नाम गिनाते हुए कहा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, ओडिशा और दिल्ली को कुछ नहीं दिया गया. ऐसा बजट मैंने कभी नहीं देखा. इसकी हम आलोचना करते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उपराष्ट्रपति धनखड जी ने खड़गे को ऐसे दिखाया आईना
खड़गे- माता जी (वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण) तो बोलने में एक्सपर्ट हैं मुझे मालूम है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़- माताजी नहीं वो आपकी बेटी के बराबर हैं#MallikarjunKharge #NirmalaSitharaman #Nepal #Kathmandu #KGF3 #यूथकांग्रेस pic.twitter.com/MiVFwv2VQM
— @tiranganewsofficial (@tiranganewsoff1) July 24, 2024
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक से आती हैं और हमारी अपेक्षा थी कि सबसे ज्यादा बजट हमें ही मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसकी हम आलोचना करेंगे. वहीं जब इस पर जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा, “मैं बोल लेता हूं क्योंकि वो तो बोलने में एक्सपर्ट हैं. माताजी बोलने में तो एक्सपर्ट हैं.” इस पर सभापति ने खड़गे को टोकते हुए कहा कि वो माताजी नहीं आपकी बेटी के बराबर हैं.
हालांकि खड़गे ने सभापति की बात को नकारते हुए आगे कहा, “जिस-जिस जगह विपक्षी दल चुनकर आ गए है. जिन-जिन जगहों पर आपको जनता ने नकार दिया है, उस जगह कुछ नहीं मिला. अगर ऐसा आप करते रहे. अगर बैलेंस नहीं होगा तो डेवलेपमेंट कैसे होगा. आज लोग आपके साथ हैं. कल लोग दूसरों के साथ होंगे. यह बजट किसी को खुश करने के लिए और कुर्सी को बचाने के लिए पेश किया गया है. इसलिए INDI गठबंधन पूरे देश में इस बात का विरोध करेगी.”