Vayam Bharat

‘रोक-टोक करती है, बिना बताए कहीं भी चली जाती है…’, प्रेग्नेंट बीवी को गोदता रहा चाकू-पेचकस, लगे 70 टांके

बिहार के बक्सर में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को कमरे में बंद किया. फिर उस पर चाकू और पेचकस से वार करने लगा. महिला चीख पुकार मचाने लगी तो आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर लोग घर के अंदर दाखिल हुए. उन्होंने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

महिला की हालत इतनी नाजुक थी कि डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां महिला को 70 टांके लगाए गए. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है. गांव वालों ने बताया- जब महिला के पति ने उस पर हमला किया तो वहां उसके सास-ससुर भी मौजूद थे. उन्होंने भी महिला की कोई मदद नहीं की. बल्कि मौके से फरार हो गए.

आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब उससे पूछा गया कि तुमने ऐसा क्यों किया तो आरोपी बोला- मेरी बीवी मुझे बहुत परेशान करती है. बहुत रोक-टोक करती है. कहीं जाने नहीं देती. खुद कहीं भी जाती है तो बताती तक नहीं है. मैं उससे परेशान हो चुका हूं.

पिछले साल हुई थी प्रीति की शादी

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता प्रीति बड़का राजपुर की रहने वाली है. उसकी शादी पिछले साल पांडेय पट्टी निवासी रवि चौधरी से हुई थी. बहन रेखा देवी ने बताया- शादी के बाद से ही पति रवि चौधरी और ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे. प्रीति जब गर्भवती हुई तो सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव स्थित अपनी मौसी के यहां चली आई. लेकिन मंगलवार को प्रीति का पति उसे वापस लेकर चला गया. वहां उसने प्रीति के साथ ये सब किया. अब इलाज के लिए भी उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है.

महिला की हालत नाजुक

डॉक्टर डॉ. एससी मिश्रा ने बताया- महिला के शरीर पर धारदार हथियार के वार के कई निशान हैं. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घर वालों ने बताया कि पति ने चाकू, पेचकस आदि से मार कर उसे जख्मी कर दिया है. गर्भ में पल रहे शिशु की जान पर भी खतरा बना हुआ है. वो बचेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता.

क्या बोले थानाध्यक्ष?

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया- आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके घर वाले फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपी के बयानों से वह सनकी लग रहा है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisements