Vayam Bharat

11 महीने तक तांत्रिक की डिमांड पूरी करती रही… तलाकशुदा महिला इस लालच में गंवा बैठी 6 लाख रुपए

उत्तराखंड :  देहरादून में पूर्व पति के साथ रह रहे बेटे को पाने के चक्कर में एक महिला 6.08 लाख रुपये गंवा बैठी. तांत्रिक ने महिला को भरोसा दिलाया था कि वो उसका बेटा उसे दिलवा देगा. महिला उसकी बातों में फंस गई और लाखों गंवा बैठी. पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

उत्तराखंड के देहरादून से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक तलाकशुदा महिला ने तांत्रिक के झांसे में फंसकर 6 लाख 8 हजार रुपये गंवा दिए. महिला को तांत्रिक ने लालच दिया था कि वो उसका बेटा उसे दिलवा देगा. महिला के तलाक के बाद से ही उसका बेटा पूर्व पिता के पास रह रहा है. महिला चाहती है कि बेटा उसके साथ रहे. इसके लिए उसने कानूनी मदद लेने के बजाय तांत्रिक से मदद ले ली.

बस फिर क्या था. यहीं से शुरू हुआ ठगी का खेल. महिला को सोशल मीडिया पर तांत्रिक का नंबर मिला था. महिला ने तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने महिला की पूरी बात सुनी. कहा- मैं तुम्हारी समस्या का समाधान निकाल सकता हूं. लेकिन इसके लिए तुम्हें 5500 रुपये जमा करवाने होंगे. महिला ने ऐसा ही किया. लेकिन तांत्रिक ने महिला को फिर ऐसा फंसाया कि उससे 6 लाख 8 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से मदद मांगी.

महिला ने आरोप लगाया कि बाबा और उसकी टीम ने उसे गहने बेचकर और रुपये देने को भी मजबूर किया. महिला की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

राधेश्याम बाबा से संपर्क

इंस्पेक्टर ने बताया- 37 साल की स्वाति अग्रवाल की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है. स्वाति का पति से तलाक हो चुका है. बेटा पूर्व पति के साथ रहता है. महिला को बेटे से अत्यधिक स्नेह था. वह बेटे को हासिल करना चाहती थी. सोशल साइट इंस्टाग्राम पर महिला ने राधेश्याम बाबा नाम का पेज देखा. वहां कई तरह के रास्ते सुझाए गए थे.

स्वाति को लगा कि शायद बाबा कुछ मदद कर देंगे.

ऑनलाइन संपर्क साधने के दौरान उसने राधेश्याम से फोन पर बात की. बाबा के झांसे में आकर पहले महिला ने 5500 रुपये जमा किए. इसके बाद अलग-अलग बहाने करके उससे कुल 6.08 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. खुद को बाबा बताने वाले व्यक्ति और उसकी टीम ने महिला से और रुपये मांगे. गहने बेचने का भी दबाव बनाया. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी बाबा का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Advertisements