बलिया: उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शनिवार की सुबह कमरे में फंदे से शव लटका देख घर-परिवार में कोहराम मच गया. घटना से मृतका के मायके और ससुराल पक्ष सदमे में हैं.
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महरौ निवासी सरिता (19) की शादी इसी साल शेखपुर के रहने वाले अभिषेक राजभर से हुई थी. अभिषेक प्राइवेट नौकरी करता है. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात सरिता ने खाना खाया. सास के पैर दबाए और अपने कमरे में सोने चली गई.
शनिवार की सुबह सरिता देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने खिड़की से देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सरिता का शव फंदे से लटका हुआ था. सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है. उभांव थाने के प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महरौ गांव की रहने वाली सरिता की शादी इसी साल जून माह में शेखपुर गांव के अभिषेक राजभर से हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों का प्रेम विवाह था. अभिषेक निजी कंपनी में नौकरी करता है और घर से बाहर रहता है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरिता ने खुदकुशी क्यों की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.