उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पत्नी की ऐसी करतूत सामने आई थी. जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करके रख दिया था. खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव में बीती 25 मार्च को एक बेवफा पत्नी पिंकी शर्मा ने अपनी आशिकी के चलते अपने पति अनुज शर्मा को कॉफी में जहरीला पदार्थ देकर अपने रास्ते से हटाने की कोशिश की थी. जिसके चलते अब पीड़ित पति अनुज मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
आरोप है कि पत्नी पिंकी का अपने ही भांजे के साथ शादी से पहले से प्रेम प्रसंग चल आ रहा है. जिसकी वजह से अक्सर पिंकी और अनुज के बीच झगड़े हुआ करते थे. अब इस घटना के बाद पिंकी की आशिकी के कुछ फोटो भी सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि पिंकी अपने आशिक भांजे के साथ जब मनाली घूमने के लिए गई थी तब यह फोटो वहां पर खिंचवाए गए थे. पीड़ित पति अनुज शर्मा की कजिन सिस्टर पूनम शर्मा ने बताया है कि शादी के 2 महीने बाद से ही उसने अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बातें करनी शुरू कर दी थी. शादी के 2 महीने बाद ही अनुज के परिवार को पिंकी की आशिकी के बारे में पता चल गया था.
पीड़ित की बहने बताई सच्चाई
जिसकी जानकारी देते हुए अनुज की कजिन सिस्टर पूनम शर्मा ने कहा कि मुझे पता चला, रात को फोन गया कि मेरा भाई हॉस्पिटल में भर्ती है. मैंने पूछा क्या हुआ तो बताया गया कि उसकी वाइफ ने जहर दे दिया. मैंने कहा ऐसे कैसे जहर दे दिया. फिर मैं सुबह यहां आई. मैं यहां आकर देखा क्या हुआ, तो मेरे भाई के जो दोस्त हैं और मौसी की बेटी, इन्होंने मुझे कुछ फोटोग्राफ दिखाएं जो लड़की के बॉयफ्रेंड के लड़की के मनाली के फोटोग्राफ हैं. कुछ वीडियो दिखाइए जो लड़की डेढ़ घंटे तक रात को 2 बजे 12 बजे लड़के से बात करती थी.
पूनम शर्मा ने कहा कि जब मेरा भाई यह ड्यूटी चला जाता था. मेरे भाई के दोस्तों ने बताया कि हम इसे तब हॉस्पिटल लेकर गए हैं. पिंकी ने बोला कि दूध ले आओ चाय के लिए, जबकि घर में दूध रखा हुआ था. फिर भी उसने दूध की थैली मंगाई की काफी बनानी है. फिर उसने कॉफी बना कर दी और पीने के थोड़ी देर बाद ही उल्टी हो गई. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. फिर यहां से उसको उसके दोस्त हॉस्पिटल लेकर गए.
दोस्तों ने पहुचाया अस्पताल
पूनम ने कहा कि यह मुझे नहीं पता कि दोनों ने पी है. मुझे तो इतना ही पता है कि मेरे भाई ने पी है. उसकी तबीयत खराब होने लगी, उसको उल्टी होने लगी, बेहोशी की हालत में हो गया. फिर उसको लेकर यह खतौली गए. अब उसको मेरठ रेफर कर दिया गया है. मुझे यह नहीं पता कि वह नौकरी किस हॉस्पिटल में करता है. जाहिर सी बात है कि जब उसके प्रूफ हमारे पास हैं. उसके बॉयफ्रेंड के साथ मनाली के फोटो हैं. हमारे पास और वीडियो कॉल पर बात करती थी. हमारे पास सब रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ उसी लड़की के सारे एविडेंस हैं.
शादी के 2 महीने बाद ही करने लगी थी बातें
शादी के 2 महीने बाद से ही उसने ऐसा करना शुरू कर दिया था. उसकी शादी के 2 महीने बाद ही पता चल गया था कि उसका किसी के साथ चक्कर है. अब यह घर आई थी. महिला थाने से काउंसलिंग होकर घर आई थी. एक महीने के लिए अब मौसी से बोल रही थी कि अब मैं आई हूं तो कुछ करके ही जाऊंगी. जब हम यहां पुलिस चौकी में गए, वहां भी कुछ नहीं हुआ. बॉयफ्रेंड की चर्चा का भी मुझे नहीं पता हुई थी या नहीं.