पति के दोस्त से होने लगी बात, देखते ही देखते बढ़ गई करीबी… रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 23 अगस्त के हुए मन्टू हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रेम प्रसंग और आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए टीम बना कर मामले की जांच के आदेश दिये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. 24 अगस्त को पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ को सर्विस रोड मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला?

मामला सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के शिमलाना गांव का है. यहां 23 अगस्त को मन्टू नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक के भाई संदीप ने गांव के ही तीन युवक सौरभ, मुकेश, और संजीव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. संदीप ने इन आरोप लगाया था कि इन लोगों ने मन्टू को घेरकर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी ने कबूला जुर्म

पूछताछ में सौरभ ने अपना जूर्म कबूल करते हुए हत्या के पीछ चौकाने वाली वजह बताई. सौरभ ने बताया कि वो और मन्टू एक साथ टेंट का काम करते थे. काम के समय मन्टू कई बार अपना फोन नहीं लाता था. इस दौरान उसकी पत्नी सौरभ के फोन पर कॉल कर उससे बात करती थी. इसकी वजह से सौरभ और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गई. जब इसका पता मन्टू को चला तो दोनों में तनाव बढ़ना शुरू हो गया.

घटना वाले दिन इसी को लेकर सौरभ और मन्टू में तीखी बहस हुई, गाली गाली गलौज भी हुई. इस दौरान सौरभ ने मन्टू पर चाकू से हमला कर दिया, हमले में बुरी तरह घायल होन से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू को बरामद कर लिया है.

अन्य आरोपियों की तलाश ने जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य दो आरोपियों मुकेश और संजीव की तलाश की जा रही हैं. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और व्यक्तिगत रंजिश सामने आया है. अन्य आरोरियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement