Vayam Bharat

बरेली: अमीर लोगों को फंसाकर उनसे लेती थी मोटी रकम, हनी ट्रैप की सरगना गिरफ्तार

बरेली: अब तक आपने कई तरह के अपराध के बारे में सुना होगा लेकिन शायद आपने सुना हो कि, एक महिला सिर्फ अपनी खूबसूरती से बड़े-बड़े अफसर को लाखों रुपए ऐंठ चुकी हो, जी हां एक मामला यूपी के बरेली के सामने है, जहां एक महिला अपने शिकार में बड़े अफसर डॉक्टर को फसाती है, और उनके लाखों रुपए लूट लेती है, जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद की बरेली पुलिस ने हनी ट्रैप की एक ऐसी सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसकी करतूत सुनकर आप खुद हैरान रह जाएंगे ,पकड़ी गई महिला का काम था बड़े-बड़े लोगो , डॉक्टरों से दोस्ती करना और फिर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना, खास बात यह है कि, इस महिला के खिलाफ पुलिस ने जब मुकदमा लिखकर कार्रवाई का शिकंजा कसा तो वह फरार हो गई फिलहाल पुलिस ने हनी ट्रैप की सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस का दावा है की, गैंग में बाकी लोग भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

थाना बारादरी पुलिस ने हनी ट्रैप मे लोगो को फंसाने वाली महिला ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर लिया है , पुलिस का आरोप है कि यह महिला अपनी खूबसूरती और हनी ट्रैप गैंग के जरिए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बन चुकी है जिसमें इस महिला और इसके गैंग के खिलाफ अकेले बरेली जिले में ही चार मुकदमे दर्ज है पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार करने के लिए गई तो यह शरीर महिला फरार हो गई गुरुवार को पुलिस और एसओजी की टीम में सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई महिला से पूछताछ करके उसके गैंग में शामिल सभी लोगो का पता लगाया जाएगा ,जीतने लोग भी गैंग में शामिल होंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सबको जेल भेजा जाएगा.

सीओ देवेंद्र कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताएं कि, बारादरी पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार कर लिया, यह हनी ट्रैप ग्रुप की मेंबर है और यह अमीर लोगों को फोन करती थी, उन्हें फंसाकर उनसे रुपए ऐंठ लेती थी, महिला पर जिले पर चार थानों में मुकदमे दर्ज है यह महिला वांछित चल रही थी.

Advertisements