बीएड की परीक्षा देने जिला मुख्यालय बाइक से पहुंची 28 वर्षीय युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवती को सामने से गलत दिशा में चल रही स्कूल बस ने रामकृष्ण नगर तिराहे पर चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक के पीछे बैठी युवती को गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे की है।
जानकारी के अनुसार, बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम बुढ़ानछापर निवासी त्रिलोका यादव भतीजे लोकनाथ यादव के साथ बाइक पर रायल किड्स स्कूल में बीएड की परीक्षा देने आई थी। सुबह आरके नगर चौराहे पर हरा सिग्नल होते ही लोकनाथ ने गाड़ी आगे बढ़ाई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसी दौरान सामने से गलत दिशा से आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक बस के पिछले चक्के में जा फंसी। त्रिलोका सड़क पर गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं लोकनाथ को मामूली चोटें आई हैं।
इस पूरे मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी, जबकि बाइक चालक ने सिग्नल ग्रीन होने के बाद ही गाड़ी आगे बढ़ाई थी। बस को जब्त किया है। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक बन, मां-बाप का सहारा बनना चाहती थी
त्रिलोका अपने मां-बाप के साथ रहती थी। उसकी बहनों की शादी हो चुकी है और भाई घर से बाहर रहता है। वह परिजनों का सहारा बनना चाहती थी। उसने शिक्षक बनने के सपने भी इसलिए ही संजोए थे, लेकिन एक बस चालक की लापरवाही ने एक परिवार की उम्मीदों को कुचल दिया। त्रिलोका की मौत से उसके माता-पिता को गहरा सदमा लगा है।