कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक विधवा महिला जिसकी एक बेटी भी है को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर उससे शादी की. यहीं नहीं शादी का पंजीकरण भी कराया, लेकिन जब उसकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती थी तो उसने उसे छोड़ दिया. फिर दूसरी युवती से शादी कर ली.
अब बेसहारा महिला पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. युवक का नाम सुनील है. उसकी उम्र 33 साल है. पीड़ित महिला का नाम कीर्ति है. कीर्ति के पति की मौत साल 2022 में हो गई थी. इसके बाद वह अपनी बेटी के पालन-पोषण के लिए एक निजी कंपनी में काम करने लगी. उस समय समय चिक्कबल्लापुर जिले के शिदलाघट्टा तालुक के अंबिगनहल्ली निवासी सुनील से उसकी मुलाकात वहीं हुई.
परिवार में विरोध का बहाना बनाकर छोड़ा
इसके बाद सुनील ने कीर्ति को प्रेमजाल में फंसाया औऱ उससे शादी कर ली. बाद में सुनील ने चिक्कबल्लापुर के उप-पंजीकरण कार्यालय में विवाह का पंजीकरण कराया. हालांकि, जब कीर्ति आठ माह की गर्भवती थी, तो सुनील ने अपने परिवार में विरोध का बहाना बनाकर उसको छोड़ दिया और दूसरी युवती से विवाह कर लिया. इससे कीर्ति नाराज हो गई.
इसके बाद वो न्याय की गुहार लगाने अपने पति सुनील के अम्बिगनहल्ली स्थित घर पहुंच गई. इस पर सुनील के माता-पिता और रिश्तेदार नाराज हो गए. उन पर कीर्ति से मारपीट का आरोप है. हालांकि 112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला को बचाया. फिर उसे चिक्कबल्लापुर मातृ एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सुनील ने कीर्ति की बेटी से छेड़छाड़ भी की थी.
पत्नी की अच्छी देखभाल करने का वादा किया था
कुछ साल पहले चिक्कबल्लापुर महिला पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसने उसी समय एक पत्र पर हस्ताक्षर करके अपनी गर्भवती पत्नी की अच्छी देखभाल करने का वादा किया था. कीर्ति, जो अपने पति को खोने के बाद अपनी बेटी के साथ रह रही थी. उसे विश्वास था कि सुनील मुश्किल समय में उसका सहारा बनेगा.