ग्वालियर से झांसी आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में एक महिला टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. शक होने पर जब यात्रियों ने उस महिला का आईकार्ड मांगा तो वह घबरा गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यात्रियों का आरोप है कि महिला फर्जी टीटीई थी और वसूली के चक्कर में ट्रेन में घूम रही थी.
महिला गले में भारतीय रेलवे का लोगो लगा फीता भी पहने हुए थी. युवती यात्रियों को कोई आई कार्ड नहीं दिखा सकी. यात्रियों ने बताया कि युवती फर्जी TTE है. इसके बाद आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और उस महिला डबरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.
आरपीएफ ने महिला को किया गिरफ्तार
इसके बाद उस महिला को झांसी लाया गया. जहां उससे झांसी आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. और रेलवे एक्ट के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि महिला से जब उसके टीटीई होने का यात्रियों ने सबूत मांगा तो वह कुछ नहीं बता सकी और घबरा गई थी.
पूछताछ के बाद होगी उचित कार्रवाई
इस मामले को लेकर झांसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पाताल कोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला टिकट चेक रही थी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस मामले में आरपीएफ उस महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है.