Vayam Bharat

योग करने में थी लीन, आई जोरदार लहर और फिर…एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत

रूसी एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि रूसी एक्ट्रेस आराम से योग कर रही थीं, तभी अचानक तेज समंदर की लहरें उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं, और वह पानी में समा जाती हैं.

Advertisement

यह वीडियो सामने आते ही दुनियाभर में वायरल हो गया है. यह एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्सकाया थीं, जो थाईलैंड के कोह समुई में छुट्टियां मनाने गई थीं. घटना के वक्त वह चट्टानों पर योग कर रही थीं, जब एक जोरदार लहर ने उन्हें खींच लिया. इस दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई. कामिला सिर्फ 24 साल की थीं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, भयावह वीडियो में रूसी एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्सकाया को थाईलैंड के कोह समुई में एक चट्टानी समुद्र तट पर ध्यान लगाते हुए दिखाया गया है. तभी अचानक एक तेज लहर उन्हें अपनी चपेट में ले लेती है और उफनते समंदर में खींच ले जाती है. उनका शव घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर बरामद हुआ.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily Mail (@dailymail)

रिपोर्ट्स के अनुसार, कामिला बेल्यात्सकाया का इस जगह से भावनात्मक जुड़ाव था, जहां वह अक्सर अपनी यात्राओं के दौरान जाती थीं. उन्होंने इस जगह को अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में अपना ‘घर’ कहा था और इसे ‘दुनिया की सबसे बेहतरीन जगह’ बताया था. एक अन्य वीडियो में उन्हें चट्टानों से फिसलते और लहरों के बीच गिरते हुए देखा जा सकता है.

डेली मेल के मुताबिक, उनके एक पोस्ट में लिखा था: ‘मुझे समुई से बहुत प्यार हैट यह चट्टानी समुद्र तट मेरी जिंदगी में देखी गई सबसे खूबसूरत जगह है. यूनिवर्स का धन्यवाद, जिसने मुझे यहां रहने का मौका दिया. मैं बहुत खुश हूं.’

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, आपातकालीन कॉल के 15 मिनट के भीतर बचाव दल मौके पर पहुंच गया. लेकिन उसके बावजूद एक्ट्रेस की जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisements