33 साल की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का सफर फिल्म इंडस्ट्री में आसान नहीं रहा। एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें एक एड शूट से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया क्योंकि क्लाइंट को उनकी तस्वीरें पसंद नहीं आईं और उनकी जगह एक कुत्ते के साथ पूरा शूट पूरा कर लिया गया। शोभिता ने खुद इस किस्से का खुलासा किया था कि उन्हें रात 11:30 बजे ऑडिशन के लिए बुलाया गया और सेलेक्ट भी कर लिया गया। शूट के पहले दिन के बाद तकनीकी कारणों से अगले दिन शूट टाल दिया गया, लेकिन जब तस्वीरें ब्रांड के क्लाइंट को भेजी गईं तो उन्हें शोभिता का कॉन्फिडेंस ब्रांड की इमेज के अनुरूप नहीं लगा, और उनकी जगह एक कुत्ते के साथ शूट पूरा किया गया। हालांकि बाद में शोभिता को उस प्रोजेक्ट के पैसे मिल गए थे।
आज वही शोभिता साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू हैं और अभिनेता नागा चैतन्य की पत्नी हैं। नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है, इससे पहले वह अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ शादीशुदा थे। शोभिता की शादी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन उन्होंने अपने काम और अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। शोभिता ‘मंकी मैन’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वे साउथ से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी तक हर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता धुलिपाला की कुल संपत्ति करीब ₹163 करोड़ है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के लिए प्रशंसा बटोरती हैं। कठिनाइयों से भरे सफर के बावजूद उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रेरणादायक है।