आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत:कोरबा में बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ी थी; 11 जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई। छुईडोडा सोल्वा में मंगलवार दोपहर मौसम खराब होने के दौरान यह घटना हुई। इससे 3 किसानों को नुकसान पहुंचा है।

प्रभावित किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से जिले में मौसम बदला हुआ है। सुबह से काली घटा, धूप, छांव और कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से हल्की बारिश हो रही थी। किसान रोज की तरह बकरियों को गांव से लगे मैदान में चराने ले गए थे।

बकरियां करीब एक घंटे तक मैदान में चर रही थीं। इस दौरान हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। सभी बकरियां एक पेड़ के नीचे एकत्रित हो गईं। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी बकरियों की मौत हो गई। किसान उस समय पास के एक दूसरे पेड़ के नीचे थे।

प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

 

इससे किसान रामलाल, दुलार और अमर सिंह को आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है। राजस्व परिपत्र के तहत प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी है।

 

11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

 

जिले में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली बंद रही। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

 

 

Advertisements
Advertisement