बाथरूम जाने के बहाने निकली और ‘गायब’ हो गई, शादी के सात दिन बाद प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

झारखंड में पलामू के पाटन प्रखंड क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता शादी के महज सात दिन बाद ही विदाई से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना से दोनों परिवारों के साथ-साथ गांव में भी सनसनी फैल गई. कारीहार गांव निवासी अंतु राम की पुत्री रिंकी कुमारी की शादी 5 मई 2025 को तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार गांव निवासी मंटू कुमार से बड़े धूमधाम से हुई थी.

Advertisement

30 अप्रैल को तिलक के बाद 5 मई को बारात आयी थी. शादी के बाद 9 मई को नवविवाहिता पति के साथ मायके आयी थी, जहां 12 मई को उसकी विदाई तय थी. लेकिन उसी दिन सुबह रिंकी बाथरूम जाने के बहाने घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी. दिनभर खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर लड़की के पिता ने पाटन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और अंततः लातेहार से युवती को प्रेमी अभिमन्यु कुमार के साथ बरामद कर पाटन लाया गया. अभिमन्यु,कारीहार गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है. पुलिस पूछताछ में रिंकी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. चुकी लड़की बालिग है तो उसके अनुसार वह निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.

इधर, पति मंटू कुमार पत्नी के इस फैसले से आहत होकर बिना विदाई किए ही अकेले अपने गांव लौट गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को छोड़ दिया जाएगा. यह मामला न केवल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों को लेकर भी कई सवाल खड़े कर गया है. वहीं, पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है.

Advertisements