मध्य प्रदेश की छतरपुर सिटी कोतवाली में पथराव और उपद्रव मामले में पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने पथराव मामले के मुख्य आरोपी और कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली की आलीशान हवेली को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन का दावा है कि करीब 20 हजार वर्ग फीट जगह पर यह हवेली बिना अनुमति के बनाई गई थी. बॉलीवुड फिल्म ‘सनम बेवफा’ की हवेली की तर्ज पर शहजाद अपने सपनों की मंजिल बनवाने में करीब 10 करोड़ से ज्यादा रुपये लगा चुका था. हवेली का निर्माण कार्य 2017 से चल रहा था. फिलहाल गृहप्रवेश नहीं हुआ था. प्रशासन ने नवनिर्मित हवेली से सटे शहजाद एक अन्य मकान समेत उसके पार्षद भाई आजाद अली के मकान को भी ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान घर में रखी 3 महंगी कारें, 2 स्कूटी और 2 बाइक भी बुलडोजर से रौंद दी गईं.
दरअसल, महाराष्ट्र में की गई संत रामगिरी महाराज की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज होकर बीते बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञापन देने छतरपुर सिटी कोतवाली पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उसके भाई नगर पालिका पार्षद आजाद अली के नेतृत्व में भीड़ ने थाने में उपद्रव और पथराव शुरू कर दिया.
इस घटना में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सहित दो पुलिस आरक्षक घायल हो गए. यह मामला राजधानी भोपाल तक पहुंच गया और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उच्च अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने करीब 50 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. FIR में मुख्य आरोपी शहजाद के बेटे सोनू खान और मोनू खान समेत आजाद के बेटे इनायत खान के नाम भी शामिल हैं.
छतरपुर पुलिस प्रशासन ने इस घटना में प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उनके भाई कांग्रेस पार्षद आजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट में बिना अनुमति बनी आलीशान हवेली को चार बुलडोजर लगाकर 6 घंटे में ध्वस्त कर दिया. हवेली की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
यह हवेली 20 हजार स्क्वायर फीट से भी अधिक एरिया में मस्तान शाह बाबा कॉलोनी बनी हुई थी. दावा किया गया कि बॉलीवुड फिल्म ‘सनम बेवफा’ में दिखाई गई हवेली से प्रभावित होकर शहजाद अली ने अपनी अवैध कमाई से इस आलीशान इमारत का निर्माण कराया था. फिलहाल वह पास ही बने अपने पुश्तैनी मकान में रहता था और जल्द ही गृहप्रवेश करने वाला था.
7 साल से चल रहा था हवेली का निर्माण
शहजाद अली की हवेली साल 2017 से बन रही थी. इसमें महंगा सामान लगाया जा रहा था. राजस्व विभाग के अधिकारियों की मानें तो शहजाद अली ने करीब 20 हजार वर्ग फीट में हवेली बनाई थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. अभी तो निर्माण कार्य और होना था. सूत्रों की मानें तो शहजाद अली प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और साथ अवैध प्लाटिंग समेत दूसरे धंधों में भी शामिल है.
2 सफारी कार समेत 7 वाहन चकनाचूर
इतना ही नहीं, मकान के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सामान समेत दो टाटा सफारी गाड़ियों के साथ एक अन्य फोर व्हीलर व एक बुलेट और 2 स्कूटी को बुलडोजर से कुचल दिया गया.
जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुलडोजर चलाने के पहले नगर पालिका ने इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को दे दी थी और 2 घंटे के भीतर घर खाली करने का आदेश जारी किया था. मगर किसी ने भी समान नहीं हटाया, इसीलिए प्रशासन की टीम ने समान सहित पूरे घर को मिट्टी में मिला दिया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में कोतवाली पुलिस पर हुए पथराव के मामले में आरोपी के विरुद्ध जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा कठोर कार्रवाई की गई। बिना अनुज्ञा के बनाए गए भवन को नेस्त नाबूत किया।
यूपी से भी बुलाई गई थी भीड़
महाराष्ट्र के संत रामगिरी महाराज की इस्लाम को लेकर कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में शहजाद अली और आजाद अली ने भीड़ जुटाई थी. 400 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय की भीड़ को ज्ञापन देने के बहाने दोनों भाई कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां उपद्रव और पथराव करवा दिया. सूत्रों की मानें तो ज्ञापन देने के लिए जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के महोबा और हमीरपुर से लोगों को बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
गिरफ्त में आए आरोपियों का निकाला जुलूस
उधर, छतरपुर के कोतवाली थाने में पथराव करने वाले 20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपियों का बाजार में जुलूस निकाला गया. जुलूस में चल रहे सभी आरोपी बोलते नजर आए- ‘पुलिस हमारी बाप है-अपराध करना पाप है.’ इन आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, जान से मारने की कोशिश, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
IG बोले- दूसरे आरोपियों को भी नहीं बख्शेंगे
सागर पुलिस महानिरीक्षक प्रमोदकुमार वर्मा बोले कि शुरुआती जांच में स्थानीय उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. जांच चल रही है. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सागर संभागायुक्त वीरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि हाजी शहजाद अली ने अवैध रूप से हवेली बनाई थी. दूसरे आरोपियों के भी मकानों की पड़ताल की जा रही है. अवैध मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में कोतवाली पुलिस पर हुए पथराव के मामले में आरोपी के विरुद्ध जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा कठोर कार्रवाई की गई। बिना अनुज्ञा के बनाए गए भवन को नेस्त नाबूत किया। @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @mohdept #JansamparkMP pic.twitter.com/BzuLITqwEd
— Collector Chhatarpur (@collchhatarpur) August 22, 2024
राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज
छतरपुर के मामले को राजनीति भी तेज हो गई. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ‘X’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा, क्या ये न्याय है? छतरपुर मध्य प्रदेश में प्रशासन ने हाजी शहज़ाद का सिर्फ घर नहीं तोड़ा बल्कि घर में खड़ी गाड़ियॉं भी बुलडोज़ कर दीं. क्या आपकी सरकारें संविधान से चल रही हैं? क्या आपके मुख्यमंत्री आपके सबका साथ-सबका विकास के नारे को बुलडोज़र के नीचे नहीं कुचल रहे हैं?”
वहीं, मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा बोले, आतंक मचाने वाले गुंडे अपराधी छतरपुर में चल नहीं पाएंगे. इस तरह के लोगों को पुलिस प्रशासन नेस्तनाबूद कर देगा. आरोपियों को बख्शेंगे नहीं.
यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं: CM यादव
इससे पहले घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है.”