PM बनकर आ रही हैं शेख हसीना, जहां से आए हैं, वहीं चले जाएं’, आवामी लीग नेता ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी 

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी और यूनाइटेड स्टेट्स अवामी लीग के उपाध्यक्ष रब्बी आलम ने बुधवार को कहा कि वो प्रधानमंत्री के रूप में देश में वापस आएंगी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से कहा कि वे “जहां से आएहैं, वहीं वापस चले जाएं.”

Advertisement

आलम ने बांग्लादेश के वर्तमान हालातों पर चिंता जताई और कहा कि देश पर हमला हो रहा है जिसे रोकने के लिए अतरराष्ट्रीय समुदाय को आगे आना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए. राजनीतिक विद्रोह ठीक है लेकिन बांग्लादेश में ये तो नहीं हो रहा. बांग्लादेश में जो हो रहा है वो आतंकियों का विद्रोह है.’

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

आलम ने शेख हसीना को शरण देने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कई अन्य नेताओं को भी भारत ने शरण दे रखा है.

आलम ने कहा, ‘भारत में हमारे बहुत से नेता रह रहे हैं और हम इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद देते हैं. हमारी प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुरक्षित ट्रैवल पैसेज देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद करता हूं. हम भारत के लोगों के प्रति भी कृतज्ञ हैं.’

‘प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं शेख हसीना’

बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई अगस्त के महीने में छात्रों का आंदोलन हुआ था. उग्र हिंसक आंदोलन को देखते हुए शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ भारत भागना पड़ा था. रब्बी आलम ने कहा कि हिंसक आंदोलन करने वालों ने बड़ी गलती की है और उन्हें भड़काया गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि यूनुस बांग्लादेश के नहीं हैं और वो जहां से आए हैं, उन्हें वहीं वापस चले जाना चाहिए क्योंकि शेख हसीना प्रधानमंत्री बनकर आ रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम बांग्लादेश के सलाहकार को कहना चाहते हैं कि वो अपना पद छोड़ दें और वहीं वापस चले जाएं जहां से वो आए हैं. आप, डॉ यूनुस, बांग्लादेश के नहीं हैं. बांग्लादेश के लोगों को हमारा ये संदेश है कि शेख हसीना वापस आ रही हैं, वो प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही है.’

छात्र आंदोलन के संदर्भ में उन्होंने आगे कहा, ‘युवा पीढ़ी, आपने गलती की है.. आपने गलत काम किए लेकिन वो आपकी गलती नहीं है क्योंकि आपको उकसाया गया था. ‘

Advertisements