पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लीडर और नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसक गतिविधियों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने वर्तमान मोहम्मद यूनुस सरकार को गैरकानूनी बताते हुए कहा है कि कानूनी रूप से आज भी शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा,’बांग्लादेश की वर्तमान यूनुस सरकार कट्टरपंथियों और आतंकियों की सरकार है. इस सरकार ने बांग्लादेश की असली प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटा दिया. किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा नहीं होता. अगर शेख हसीना को हटाना ही था तो उन्हें चुनाव के जरिये हटाया जाना चाहिए था. बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार गैरकानूनी है.’
घबराए हुई है बंगाल की हिंदू आबादी
बीजेपी नेता ने आगे कहा,’मुझे भरोसा है कि अमेरिका और भारत सहित सभी मानवतावादी देश आगे आएंगे और बांग्लादेश की गैरकानूनी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. बांग्लादेश की हालत देखकर बंगाली हिंदू घबराए हुए हैं. बांग्लादेश हमने बनाया. भारत देश के 17 हजार सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर मुजीबुर्रहमान की रक्षा की.’
ढाका एयरपोर्ट पर PM की तरह उतरेंगी हसीना
शुभेंदु अधिकारी ने कहा,’कानूनी तौर पर शेख हसीना ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. वह ढाका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की तरह ही उतरेंगी और उन्हें वहां सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी. हसीना ही कानूनी तौर पर प्रधानमंत्री हैं. बाकी सब असंवैधानिक हैं.’
‘हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एकजुट’
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने कहा,’हम बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को कह रहे हैं कि किसी भी हिंदू को न छुएं. दुनियाभर में सभी हिंदू अब एकजुट हो चुके हैं. हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध जताने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं.’
सीएम ममता को बताया हिंदू विरोधी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा,’ममता बनर्जी हिंदू विरोधी मुख्यमंत्री हैं. जो लोग काली पूजा पर रात में जागते हैं, अष्टमी पर अंजलि चढ़ाते हैं, घर में तुलसी मंदिर रखते हैं, सुबह शंख बजाते हैं, शाम को दीये जलाते हैं, वे ममता बनर्जी से नफरत करते हैं.’