Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की बड़ौदा थाना पुलिस ने हाल ही में हुई ट्रॉली चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई ट्रॉली और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता हासिल की है. बरामद ट्रॉली की कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार,फरियादी ने 9 मई 2025 को थाना बड़ौदा में ट्रॉली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर तत्काल टीम गठित कर चोरी गए ट्रैक्टर-ट्रोली की पतारसी शुरू की गई. पुलिस ने इसकी जानकारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. जिसके बाद 12 मई को मुखबिर से सूचना मिली की अमरपुरा (जिला बारां, राजस्थान) में ट्रौली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों कुशल गुर्जर पुत्र धनराज गुर्जर, चेतराम उर्फ चेतन योगी पुत्र रामेश्वर योगी एवं रोहित पारेता पुत्र सत्यनारायण पारेता निवासी ग्राम मऊ, थाना मांगरोल, जिला बारां को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से चोरी गई ट्रॉली को बरामद किया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गए सोनालिका ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया. बड़ौदा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय श्योपुर में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल श्योपुर भेज दिया गया है. एसपी बीरेंद्र जैन ने प्रेस नोट और वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है.
बडौदा थाना प्रभारी बोले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रॉली जप्त कर ली
बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 9 मई को फरियादी ने बड़ौदा थाने में ट्रॉली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी.पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए टीम को पतारसी हेतु रवाना किया गया. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए आरोपी कुशल गुर्जर, चेतराम उर्फ चेतन योगीएवं रोहित पारेता थाना मांगरोल, जिला बारां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.