मध्य प्रदेश: श्योपुर पुलिस ने मेलों में मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस में 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए है. जिनकी कुल कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है. पकड़ा गया आरोपी की पहचान बलराम पुत्र धनपाल माहौर निवासी छीपा मोहल्ला श्योपुर के रूप में हुई है. श्योपुर के हजारेश्वर मेला ग्राउंड में भीड़ का फायदा उठाकर पांच मोबाइल चोरी करने वाले कुख्यात चोर बलराम माहौर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलों सहित पांच केस दर्ज हैं. यह मामला 29 मई का है, जब ग्वालियर के घाटनपुर गांव के राजेश नट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मेले के दौरान उनकी दुकान से पांच मोबाइल चोरी हो गए थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि श्योपुर के छीपा मोहल्ला निवासी बलराम माहौर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में टीआई सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने मुखबिरों की मदद से और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि बलराम माहौर एक पुराना अपराधी है, जो श्योपुर जिले में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. पुलिस ने बरामद किए गए मोबाइलों के साथ आरोपी को कोर्ट में पेश किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि इस बार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.