श्योपुर : आसमान से गिरी अजीब चीज़, भीड़ जुटी, फिर सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

श्योपुर : जिले की कूनो नदी में तिघरा गांव के पास शनिवार को आसमान से सफेद रंग का आधुनिक यंत्र जैसी वस्तु अचानक गिरी.जिसकी सूचना से किसानोंं व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.सूचना पर शिवपुरी जिले की छर्च थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Advertisement

जांच में संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का यंत्र बताया जा रहा है. जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली.तिघरा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह सफेद रंग की एक वस्तु आसमान से गिरी. अचानक गिरी संदिग्ध वस्तु से किसानों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.जिसे देखने के लिए ग्रामीणों व किसानों की भीड़ लग गई. खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया.

सूचना पर छर्च थानाधिकारी विनय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. थाना प्रभारी की सूचना के बाद श्योपुर से मौसम विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. उनके द्वारा यह बताया तिघरा गांव के पास कूनो नदी में मिली सफेद रंग की संदिग्ध वस्तु की जांच में प्रथम दृष्टया यह संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का यंत्र है.

जिसे रेडियोसोंडे कहा जाता है. इसका उपयोग मौसम विभाग की ओर से तापमान में आर्द्रता व वायुदाब को मापने के लिए किया जाता है.यह उपकरण गुब्बारों की सहायता से आसमान में छोड़ा जाता है और गुब्बारों से हवा निकलने पर नीचे गिर जाता है.जिससे किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. मौसम विभाग के यंत्र की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली.

थाना प्रभारी बोले आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु पुलिस मौके पर पहुंची

छर्च थानाधिकारी विनय शर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तिघरा गांव के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि कूनो नदी में एक आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरी है.पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी श्योपुर के मौसम विभाग को दी. मौसम विभाग की टीम मौके पर पहुंची हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रथम दृष्टया यह संदिग्ध वस्तु मौसम विभाग का यंत्र है.

जिसे रेडियोसोंडे कहा जाता है. इसका उपयोग मौसम विभाग की ओर से तापमान में आर्द्रता व वायुदाब को मापने के लिए किया जाता है.और जांच मौसम विभाग के द्वारा की जा रही है.

Advertisements