श्योपुर : जिले मे दो दिन पहले एक युवक ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया,जिसका शव आज शनिवार को बडौदा थाना पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया है.आरोप है कि पत्नी और ससुराल बालों से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस ने बाइक और मोबाइल सहित शव को बरामद कर लिया है.और मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बडौदा थाना पुलिस के अनुसार श्योपुर जिले की बड़ौदा थाना क्षेत्र के कलमुंडा गांव निवासी कुंजबिहारी पुत्र राधेश्याम मीणा उम्र 35 साल बीते दो तीन पहले अपनी ससुराल गूंगर खेड़ी राजस्थान गया हुआ था.युवक अपनी ससुराल किसी निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने गया था.
उसका ससुराल बालों से बहा पर विवाद हो गया हालांकि युवक अपनी पत्नी को मनाकर अपने घर ले जाने के लिए गया हुआ था परंतु युवक की पत्नी युवक के साथ नहीं आई.इससे परेशान होकर युवक अपने गांव के लिए लौट रहा था तभी उसने अपने पिता राधेश्याम को उक्त घटना भी बताई और बाइक का एक्सीडेंट होने की खबर दी.
पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो बाइक का एक्सीडेंट नहीं हुआ युवक ने बालूंदा की नदी से पानी में छलांग लगा दी. पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक का दो दिन रेस्क्यू किया जिसका शव शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी बोले युवक ने परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि कलमुंडा गांव निवासी कुंजबिहारी पुत्र राधेश्याम मीणा का शव बालुंदा की नदी में दो दिन बाद मिला है.प्रथम दृष्टया युवक ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।परिजनों का आरोप है कि बह ससुराल गया था ससुराल वालों और पत्नी का कारण परिजन बता रहे है.
उसकी पत्नी उसके मायके में 5 महीने से रह रहे थे।उसके लेने और किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लौट कर आने के बाद उसने यह कदम उठाया है.पुलिस जांच कर रही है कि मोबाइल की जांच पड़ताल भी पुलिस द्वारा की जा रही है.और अगर इस तरह की बात अगर सामने आई तो निश्चित ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. और युवक ने किन कारणों के चलते युवक नेजीवन लीला समाप्त की है जांच की जा रही है.