श्योपुर: ससुराल से लौटने के बाद युवक ने पुल से पानी में लगाई छलांग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

Madhya Pradesh: ससुराल में न्यौता में शामिल होने के बाद श्योपुर जिले के कालुमंडा गांव लौट रहे एक युवक ने पुल से पानी में छलांग लगा दी है. हालांकि युवक के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को तत्काल सूचना देकर घटना स्थल पर बुला लिया और अब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पानी में युवक की तलाश कर रही है. हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि युवक ने पुल से पानीं में छलांग लगाई है या फिर कोई अन्य वजह है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement

मध्यप्रदेश से राजस्थान ससुराल निमंत्रण में गया था युवक 

मिली जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले के बडौदा थाना क्षेत्र के कलमुंडा गांव निवासी युवक कुंजबिहारी पुत्र राधेश्याम उम्र 35 साल अपनी ससुराल गूंगरखेड़ी राजस्थान में निमंत्रण में गया हुआ था. लौटने के बाद युवक ने अपने पिता राधेश्याम को फोन कर बाइक खराब होने की बात बताई. सूचना पर पिता मौके पर पहुंचा तो बहा पर युवक नहीं मिला पंरतु उसकी बाइक बालुंदा के पुल पर रखी मिली और उसके कपड़े और मोबाइल भी मिले इससे परिजन अंदाजा लगा रहे है कि युवक ने पुल से पानी में छलांग लगाई है. या फिर अन्य कोई बजह घटना की हो सकती है.

थाना प्रभारी बोले युवक ससुराल से लौटा था तलाश जारी

बडौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि कलमुंडा गांव निवासी राधेश्याम का फोन आया कि उसका बेटा कुंजबिहारी उम्र 35 साल की बाइक बालूंदा पुल के पास से बह अपनी सुसराल से लौट कर आया हुआ था.ससुराल में बह निमंत्रण में शामिल होने गया हुआ था. और उसका विवाद ससुराल में हो गया उसकी पत्नी 5 महीने से अपने मायके में रह रही है. किसी बात को लेकर बहा विवाद हुआ है यह बात कुंजबिहारी ने अपने पिता को बताई है।सूचना मिलने के बाद पुलिस बालुंदा नदी पर पहुंची तो पुलिस ने बाइक और कपड़े बरामद कर लिए हैं और युवक की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ टीम पानी में कर रही है. मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी पुलिस पानी में युवक की तलाश कर रही है.

Advertisements