श्योपुर: बेटी की टिप्पणी पर बीजेपी नेता ने मांगी माफी, आदिवासी समाज कार्रवाई की मांग पर अड़ा

मध्यप्रदेश: श्योपुर में छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर आदिवासी महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. नाराज आदिवासी समाज की महिलाओं-पुरुषों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया. आदिवासी समाज के लोग कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी बीरेंद्र जैन से छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी रजनी गंगवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने मांग की है कि बीते तीन दिनों में अगर छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता की बेटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आदीवासी समाज के लोग धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारों पुलिस प्रशासन की होगी. हालांकि एसपी बीरेंद्र जैन ने आदिवासी समाज के लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया. अब बीजेपी नेता पूरन आर्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, उन्होंने आदिवासी समाज से माफी मांगी है.

आदिवासी समाज पर विवादित टिप्पणी को बीजेपी नेता ने भूलवश बताया 

बीजेपी नेता पूरन आर्य ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा पोस्ट शेयर की है और उन्होंने उनकी पुत्री रजनी गंगवाल के द्वारा की विवादित टिप्पणी को भूलवश बताया. उन्होंने लिखा कि में पूरण आर्य मेरी बिटिया रजनी आर्य द्वारा आदिवासी भाई-बहनों के प्रति जो कमेंट किया गया था, वह जल्दबाजी में भूलवश हो गया था. उसे डिलीट भी कर दिया गया था. सभी आदिवासी समाज भाइयों को जो दुख पहुंचा हे, उसके लिए मेरा परिवार सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं.

हालांकि, आदिवासी समाज के लोग विवादित टिप्पणी से खासे नाराज हैं और बह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं कि बीजेपी नेता पूरन आर्य की पुत्री रजनी गंगवाल ने जो विवादित टिप्पणी की है, वह उनकी बहन-बेटियों का अपमान है और आदिवासी समाज के लोग इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisements