श्योपुर: बीजेपी नेता की बेटी ने आदिवासी समाज की महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, गुस्साएं लोगों ने एसपी कार्यालय घेरा…3 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी

श्योपुर: शहर में छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी ने सोशल मीडिया पर आदिवासी महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. नाराज आदिवासी समाज की महिलाओं और पुरुषों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया. आदिवासी समाज के लोग कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसपी बीरेंद्र जैन से छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी रजनी गंगवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने मांग है कि बीते तीन दिनों में अगर छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता की बेटी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आदीवासी समाज के लोग धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की होगी. हालांकि एसपी बीरेंद्र जैन ने आदिवासी समाज के लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है.

बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ का हुआ था मामला दर्ज 

बीते दिनों आदिवासी समाज की महिला ने बीजेपी नेता पूरन आर्य पर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाकर एसपी बीरेंद्र जैन और कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

लोगों का आरोप- आरोपी को मिल रहा पुलिस का संरक्षण 

आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आदिवासी समाज के लोगों पर पूरन आर्य के घर पर तोड़फोड़ करने के मामले में झूठा केस दर्ज किया है. बीजेपी नेता पूरन आर्य को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है. इसी लिए पुलिस उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है.

बीजेपी नेता की बेटी ने विवादित टिप्पणी की 

छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी रजनी गंगवाल ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी कर दी है. रजनी गंगवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आदिवासी पैसों के लिए अपनी पत्नी को किसी के साथ भी*******को तैयार रहते है.

विवादित टिप्पणी से आदिवासी समाज में आक्रोश 

छेड़छाड़ के आरोपी बीजेपी नेता पूरन आर्य की बेटी रजनी गंगवाल की विवादित टिप्पणी से आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश है, उन्होंने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर तीन दिन का अल्टीमेटम देकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेस विधायक बोले- प्रशासन मौन है 

कुछ दिन पहले एक आदिवासी महिला के साथ बीजेपी नेता पूरन आर्य ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की. उसके बाद आदिवासी समाज की महिला ने थाने में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और पूरन आर्य ने झूठा षड्यंत्र करके तोड़फोड़ करके आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया. पूरन आर्य की पुत्री रजनी गंगवाल ने आदिवासी समाज पर विवादित टिप्पणी की है. यह संस्कृति सम्मान आदिवासी समाज की महिलाओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी है. यह बीजेपी नेता पूरन आर्य संविधान और मर्यादाओं को लांघते हुए सरकार का गुरुर है और प्रशासक मौन होकर बैठा है. इसके लिए दुःख है.

अभी ज्ञापन एसपी बीरेंद्र जैन को दिया है. रजनी गंगवाल पर एसफआईआर दर्ज कराने का आश्वाशन दिया है. अगर रजनी गंगवाल पर एसफआईआर दर्ज नहीं की गई तो में श्योपुर जिला में बड़ी तादात में एक बहुत बड़ा आंदोलन करूंगा. ये लड़ाई दिल्ली तक लड़ूंगा हमारी माता-बहन आदिवासी की महिलाएं है, बीजेपी नेता की बेटी रजनी गंगवाल टिप्पणी कर रही है. यह संस्कृति और संविधान को शर्मनाक कर रही है इसकी लड़ाई हम लड़ेंगे. हालांकि एसपी बीरेंद्र जैन ने आदिवासी समाज के लोगों और विधायक बाबू जंडेल को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

 

Advertisements