Left Banner
Right Banner

श्योपुर: कराहल घाटी में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, दो दिन पहले निकली थी ग्वालियर के लिए

श्योपुर: जिले के कराहल थाना क्षेत्र अंतर्गत कराहल घाटी में उस समय हड़कंप मच गया जब दो दिन से लापता महिला का शव सोमवार को जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान 35 वर्षीय विमला कुशवाह निवासी बाड़खेड़ा, विजयपुर, जिला श्योपुर के रूप में हुई है. वह दो दिन पूर्व अपनी बेटी की ससुराल से ग्वालियर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन फिर वह लौटकर नहीं आई.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

जानकारी के अनुसार, विमला का अपने पति गोपाल कुशवाह से पिछले एक साल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मायके में रह रही थी. वह कुछ दिन पहले अपनी बेटी करिश्मा से मिलने रोहिणी गांव आई थी और बासई गांव में आयोजित भागवत कथा में भी शामिल हुई थी. दो दिन पूर्व दामाद ने उसे बालाजी बस में ग्वालियर के लिए बैठाया था. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला और अब उसकी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

कराहल थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने बताया कि युवकों का एक समूह जब वहां सेल्फी ले रहा था, तभी उनकी नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और मृतका के परिजनों एवं जान-पहचान वालों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह दुखद घटना किन परिस्थितियों में हुई.

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बस कंडक्टर से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि विमला को कहां उतारा गया था और उसके बाद वह कहां गई. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि जांच के दौरान कोई संदिग्ध पहलू सामने आता है, तो मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से विवेचना कर रही है.

Advertisements
Advertisement