श्योपुर : जिले की आवदा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुरा में दबंगों के द्वारा एक किसान की जमीन पर जेसीबी मशीन चलाकर जमीन पर कब्जा करने और झूठे मामले में हरिजन एक्ट और दुष्कर्म का केस करने का मामला सामने आया है. जहां फरियादी किसान गुरुप्रीत सिंह पुत्र लखबिन्दर सिंह सिख ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन ग्राम शाहपुरा में स्थित है.
जहां गांव के ही दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.करीब 10 साल से किसान और उसका पिता लखबिंदर उनके इस कारनामे को देखते आ रहे है.जब विरोध करते है तो उनको झूठा केस हरिजन एक्ट और दुष्कर्म की धमकियां मिलती है. इससे किसान डरा हुआ है. दबंगों ने रात के अंधेरे में दो जेसीबी मशीनों को बुलाकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और फरियादी किसान गुरुप्रीत सिंह की मेड़ को कटवा दिया.
फरियादी किसान गुरुप्रीत सिंह ने मामले की शिकायत आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी को कर दी और कहा कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है. जेसीबी मशीन भी मौके पर मौजूद है.हालांकि थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने तत्काल पुलिस टीम को घटना स्थल पर रवाना कर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
किसान का आरोप दबंगों ने उसकी भैंसों को चोरी करवाया
किसान गुरुप्रीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों ने करीब 1 साल पहले मेरी भैंसों को चोरी करवा दिया.जब विवाद हुआ तो उन्होंने इस बात को कबूला है कि हमने आपकी भैंसों को चोरी करवाया है.हमारा क्या कर लोगे हम तुम्हारे ऊपर झूठा हरिजन एक्ट और दुष्कर्म का केस लगा देंगे
किसान बोला जमीन कब्जाने की नीयत से कर रहे दबंग परेशान
किसान गुरुप्रीत सिंह का आरोप है कि गांव के दबंग विगत 10 साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे है.पंरतु दबंग दलित समाज के होने की वजह से बह अब तक उनकी गाली गलौज सहन करते आ रहे है.जब उन्होंने कल दिनांक सोमवार की रात को जेसीबी मशीन बुलवाकर हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो हमने विरोध किया तो हमे हरिजन एक्ट और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी तक मिली है। और हमारे साथ गाली गलौज भी की गई है.हमने मामले की शिकायत थाने में की है पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
थाना प्रभारी बोले नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी
आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने कहा कि फरियादी गुरुप्रीत सिंह का एक आवेदन आया है.आवेदन के बाद पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेज दिया है. जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी