Left Banner
Right Banner

श्योपुर कलेक्टर ने कियोस्क संचालक पर कार्रवाई के दिए निर्देश, कराहल में भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत

श्योपुर: कलेक्टर अर्पित वर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने बैंक खाते से कथित तौर पर पैसे निकाले जाने के आरोप के मामले में कियोस्क संचालक पर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें संबल योजना और मुआवजा संबंधी प्रकरण भी शामिल थे.

ग्राम ढोढर निवासी गुड्डी बाई सुमन ने कलेक्टर को बताया कि उनके यूको बैंक खाते से कियोस्क संचालकों के माध्यम से 16,700 रुपये की राशि निकाल ली गई है. महिला ने बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया कि उसने यह राशि नहीं निकाली है, लेकिन स्टेटमेंट में निकासी दिख रही है. इस पर कलेक्टर वर्मा ने एलडीएम यदु सॉय और तहसीलदार मनीषा मिश्रा को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान बड़ौदा के वार्ड 15 निवासी अंजना माहौर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत लाभ दिए जाने का आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि उनके पति स्व. लक्ष्मण माहौर की मृत्यु हो गई है, लेकिन नगर परिषद बड़ौदा ने उनके प्रकरण को अपात्र कर दिया है, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कलेक्टर वर्मा ने संबंधित बाबू को तलब करते हुए प्रकरण को अपील में लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर वर्मा ने तहसीलदार मनीषा मिश्रा को जांच कर पात्र होने पर मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार करने के दिए निर्देश

इसी तरह, ग्राम गोहेड़ा निवासी रामअवतार वैष्णव ने अपने बारिश से ढहे मकान के मुआवजे के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि पटवारी को अवगत कराने के बावजूद मुआवजे का प्रकरण तैयार नहीं किया जा रहा है. इस पर कलेक्टर वर्मा ने तहसीलदार मनीषा मिश्रा को जांच कर पात्र होने पर मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी को दूरभाष पर भी वस्तुस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए.

ई-केवायसी कराई, अब मिलेगा खाद्यान का लाभकलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा जनसुनवाई के दौरान खाद्यान नही मिलने के मामले में हितग्राही बालिका बगवाज निवासी की ई-केवायसी मौके पर ही कराई गई, जिससे बालिका को अगले माह से खाद्यान का लाभप्राप्त होगा. बालिका के पिता मोहसीन ग्राम बगवाज के निवासी है तथा 5 वर्षीय बालिका का नाम ई-केवायसी से छूट जाने के कारण खाद्यान का लाभ नही मिल रहा था.

श्योपुर निवासी भागचंद पांडोलिया ने भी कलेक्टर अर्पित वर्मा से जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि कराहल में 34 साल पुरानी रजिस्टर्ड भूमि को सांठ गांठ करके तत्कालीन अपर कलेक्टर अनुज कुमार रोहतगी द्वारा पट्टा निरस्त कर सरकारी घोषित कर दी जिसकी अपील कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना में बिचाराधीन है.कराहल के सर्वे क्रमांक 396/5 एवं 1401/2 जो कि शासकीय हो गई है. उसे पर मोनू मालवीय. सहित अन्य लोगों द्वारा कब्जा कर लिया है. जिसका निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत तहसीलदार एसडीएम अपर कलेक्टर एवं आपके माध्यम से की गई लेकिन आज भी निर्माण कार्य जारी बना हुआ है. उक्त भूमि जो कि अभी सरकारी है उसे अवैध निर्माण कार्य को तुड़वाने की कृपा करें. हालांकि कलेक्टर अर्पित वर्मा ने संबंधित अधिकारी एसडीएम बीएस श्रीवास्तव को तत्काल कॉल कर इस मामले की जानकारी दी और निष्पक्ष कार्रवाई करने की बात भी कहीं.

 

Advertisements
Advertisement