श्योपुर : काम मे लापरवाही वर्त्तने बाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर अर्पित वर्मा की सख़्ती शुरू हो गई है.सरकारी कामों में लगातार लापरवाही और उदासीनता दिखाने बाले अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर अर्पित वर्मा एक्शन मोड़ मे नजर आ गये है.
श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जनता के कामो को समय सीमा मे निराकरण नहीं करने बाले लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर जुर्माने लगाने की कार्यवाही की है. कलेक्टर अर्पित वर्मा ने 10 तहसीलदार और नायव तहसीलदारों सहित रिकॉर्ड रूम के 2 अन्य लोगो सहित 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी के साथ साथ कलेक्टर ने श्योपुर विजयपुर कराहल जनपद की ग्राम पंचायतो के 48 पंचायत सचिवों पर 27250 रुपए का भी जुर्माना लगाने की बड़ी कार्यवाही की है. दरअसल इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकसेवा केंद्र के प्रकारणों के तय समय सीमा मे समाधान नहीं किया था जिसके बाद कलेक्टर ने सभी पर जुर्माना लगाया है.
और जुर्माना सभी को 7 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करवाने के आदेश अधिकारियो को दिये है और जुर्माना नहीं भरने पर सैलरी से जुर्माने की राशि काटने के आदेश देते हुए अधिकारी और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए आगे से काम में लापरवाही पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतवानी भी दी है.
कलेक्टर बोले समय सीमा पर काम नहीं करने पर की कार्रवाई
जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अर्पित वर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहां कि जैसा कि आपको विदित है.लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत समय सीमा में आवेदनों का मेरा कारण करना होता है. तकरीबन 47 पंचायत सचिव है जिन्होंने आवेदन का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जिसके लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत उनके टोटल 29 हजार राशि अधिकारोपित की गई.
इसी प्रकार राजस्व अधिकारियों है जिन्होंने समय सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं किया उनके टोटल 27500 अधिरोपित की गई है.सभी को निर्देशित किया गया कि समय सीमा में सभी आवेदनों का निराकरण करे और आगे भी समय सीमा में गारंटी के अंतर्गत आने वाले आवेदनों का निराकरण नहीं किया जा रहा है तो इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी. तहसीलदार नायब तहसीलदार रिकॉर्ड रूम के अधिकारी और पंचायत सचिवों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है.