श्योपुर: टीसी लेने आए छात्र से कॉलेज शिक्षक ने की अभद्रता और मारपीट, थाने में दी शिकायत

श्योपुर: मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना श्योपुर जिले से सामने आई है, जहां एक कॉलेज शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित छात्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का है।

जानकारी के अनुसार, छात्र कमल बैरवा अपनी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेने के लिए कॉलेज पहुंचा था। छात्र का आरोप है कि कॉलेज स्टाफ ने पहले उसे 2–3 घंटे तक कार्यालयों के चक्कर कटवाए और जब वह संबंधित कक्ष में पहुंचा तो वहाँ मौजूद कर्मचारियों और एक शिक्षक ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और फिर मारपीट कर दी।

कमल बैरवा ने बताया कि उसने वर्ष 2025 में बीए की पढ़ाई पूरी की है और आगे की पढ़ाई के लिए टीसी की आवश्यकता थी। जब उसने कॉलेज से टीसी की मांग की, तो पहले उसे बार-बार इधर-उधर घुमाया गया। जब वह शिक्षक के कक्ष में पहुंचा, तो वहाँ अपमानजनक शब्दों के साथ न केवल मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि थप्पड़ और हाथापाई भी की गई।

छात्र का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो पूरा कॉलेज स्टाफ उसके खिलाफ खड़ा हो गया और शिक्षक की गलती को नजरअंदाज कर, उल्टा उसे ही दोषी ठहराने लगा। छात्र ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि छात्र कमल बैरवा द्वारा दी गई शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement