श्योपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश बंसल की शादी की 25वीं वर्षगांठ का जश्न राधिका विलास होटल में उस वक्त तनावपूर्ण माहौल में बदल गया जब पार्टी के दौरान गुलाब जामुन की क्वालिटी को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
जानकारी के अनुसार, दिनेश बंसल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ होटल में वर्षगांठ का जश्न मना रहे थे. कार्यक्रम में नाच-गाना और भोजन की व्यवस्था थी. लेकिन जब महिलाओं ने गुलाब जामुन और अन्य खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की, तो मामला बिगड़ गया. महिलाओं ने होटल स्टाफ से शिकायत की, जिस पर होटल कर्मी भड़क उठे और कथित रूप से गेट बंद कर सभी मेहमानों — जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे — को बंधक बना लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल स्टाफ ने मेहमानों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक होटल स्टाफ भाग चुका था.
व्यापारी दिनेश बंसल ने आरोप लगाया कि होटल स्टाफ ने उनके मेहमानों के साथ बदसलूकी की और उनकी सुरक्षा को खतरे में डाला. उन्होंने होटल संचालक और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, इस मामले में एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.