श्योपुर जिला अस्पताल बना अखाड़ा, जनपद अध्यक्ष पति और साथियों का तांडव 

श्योपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष पति और उनके साथियों पर पुलिसकर्मी और डॉक्टरों व स्टॉफ के साथ मारपीट के आरोप लगे है. घटना वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.कि जनपद पंचायत अध्यक्ष पति और उनके साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष रीना मीणा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे.

तभी जनपद पंचायत अध्यक्ष पति आशीष मीणा और उनके साथियों का विवाद डॉक्टरों और स्टॉफ से हो गया.तभी जनपद पंचायत अध्यक्ष पति और उनके साथ डॉक्टरों और स्टॉफ के साथ धक्का मुक्की करने लगे.तभी जिला अस्पताल में पदस्थ पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह वहां पर बीच बचाव करने के पहुंचे. इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष पति आशीष मीणा और उनके साथियों ने जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी.अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मी ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी है।

जिला अस्पताल स्टॉफ ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की 

श्योपुर जिला अस्पताल में पदस्थ स्टॉफ ने एक आवेदन एसपी के नाम सौंपा है.जिसमें उन्होंने बताया कि दिनांक 20-09-25 की रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रेमराज मीणा (एम.डी.मेडिसिन) प्रत्यूष सिंह (एम.ओ.) व नर्सिंग स्टॉफ मुकेश और बनवारी मरीजों का इलाज कर रहें थें. करीबन रात्रि 10:45 पर मरीज रीना मीणा जनपद पंचायत अध्यक्ष निवासी नागदा को पति, देवर व अन्य 4 से 5 लोगो सहित लाये थे.

 

तब हम सब अन्य मरीजो को देख रहे थे। तो इमरजेंसी रूम में लाते ही आशीष मीणा व उसका छोटा भाई दोनो चिल्लाकर बोलने लगे की पहले हमारे मरीज को देखो तो डॉक्टर प्रत्युष सिंह अन्य मरीजो को छोडकर रीना के पास देखने के लिये आ गये रीना का बी.पी लेने में लगभग 1 मिनट का मशीन ने समय लिया तो इसी में आशीष मीणा व उसका भाई दोनो डॉक्टरो को माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे जो आस पास के सुनने वालो को भी बहुत बुरी लगी.

एवं हमें बहुत नीचा देखना पड़ा फिर भी इन सब परस्थितियो को नजर अंदाज करते हुए महिला का इलाज जारी रखा तो डॉक्टर द्वारा एवं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा नाक में (राइल्स ट्यूब) नली डाल रहे थे तो मरीज थोड़ा हिला डुला तो आशीष के भाई ने गुस्से में आकर नाक से (राइल्स ट्यूब) नली को हाथ से पकडकर जबरदस्ती खीच दिया.

जिससे मरीज को, और तकलीफ होने लगी एवं मरीज के साथ कोई अनहोनी घटना जैसे नाक व मुँह से खुन आना जैसी घटना घटित हो सकती थी.इसी बीच अस्पताल के गार्डो द्वारा पुलिस चौकी पर सुचना देकर पुलिस को बुलाया तो पुलिस के साथ अभद्ध व्यवहार एवं माँ बहिन की गंदी-गंदी गालिया और धक्का मुक्की करने लगे एवं सभी लोग शराब के नशे में थे इसके बाद डॉक्टरो को माँ बहिन की गंदी-गंदी गालिया देकर बोलने लगे कि तुम हमारी नजरो से दूर हो जाओ नही तो जान से मार देंगे.

 

तत्पश्चात पुलिस चौकी पर सिंगल स्टॉफ होने से उनके द्वारा थाना कोतवाली श्योपुर से फोर्स बुलाया तो, इसी बीच एक व्यक्ति जो चश्मा लगाये हुए जिसके सिर पर बाल नही थे जो सी.सी.टी.वी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है। वह बोला की इनको फोर्स बुलाने दो अपन भी अपने 50 से 60 आदमी बुलालो फिर इनको देखते है.इतने में अपना थाना कोतवाली का स्टॉफ आ गया तो भी उनके लोगो द्वारा डॉक्टरो को माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया दी और पुलिस व डॉक्टरो को मारने के लिए आमादा हो गये.

एवं शासकीय कार्य करने में बाधा डाली जिससे हमें अन्य मरीजो को देखने में भी डर बना रहा एवं मानसिक तनाव बना रहा।साथ ही डॉक्टरों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

जिला अस्पताल में पदस्थ पुलिसकर्मी बोला सूचना पर पहुंचा तो की मारपीट 

श्योपुर जिला अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों ने सूचना दी कि यहां विवाद हो रहा है. में घटना स्थल पर पहुंचा तो जनपद पंचायत अध्यक्ष पति आशीष मीणा और उनके साथ डॉक्टरों के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की कर रहे थे.तो मैने बीच बचाव करने की कोशिश की तो जनपद पंचायत अध्यक्ष पति आशीष मीणा और उनके साथियों ने मेरे साथ मारपीट कर दी.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है.

हालांकि इस संबंध में एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल का कहना है कि मेरे पास इस तरह की शिकायत नहीं आई है.शिकायत मिलने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement