श्योपुर: घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई पर बड़े भाई और उसकी पत्नी व बेटों ने किया हमला, पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप

Madhya Pradesh: घरेलू विवाद के चलते बड़े भाई और उसकी पत्नी व बेटों ने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और परिवार के लोगों ने बीच बचाव कराने की कोशिश की पंरतु बड़े भाई और उसकी पत्नी व बेटों ने फरियादी के साथ लाठी डंडे से हमला कर दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया जब फरियादी छोटे भाई ने मारपीट का विरोध किया तो बड़े भाई की पत्नी व बेटों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया परंतु गनीमत रही कि कुल्हाड़ी को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया जिससे बड़ी घटना घटित होने से बच गई.

हालांकि इस मारपीट में फरियादी घायल हो गया है जिसका उपचार नजदीकी सरकारी अस्पताल में जारी बना हुआ है।फरियादी ने वीरपुर थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई पुलिस ने N.C.R. दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पुलिस की इस कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है कि मारपीट के मामले में पुलिस ने इतनी जल्दबाजी कर NCR दर्ज क्यों की है। फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.

फरियादी के बेटे का आरोप घरेलू विवाद पर हुई मारपीट 

फरियादी दुर्गेश केवट के बेटे अंकेश केवट ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पिता दुर्गेश केवट पुत्र हरिमोहन केवट निवासी ग्राम नितिनवास का विवाद उनके भाई राधेश्याम केवट पुत्र हरिमोहन केवट से घरेलू विवाद को लेकर हो गया.जब विवाद बढ़ा तो राधेश्याम केवट की पत्नी मीरा केवट और उसके बेटे अजय केवट और राहुल केवट एक राय होकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे तभी कुल्हाड़ी से हमला करने के लिए आए राधेश्याम के बेटे को उनके परिवार के लोगों ने रोक लिया नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।हालांकि इस मारपीट में फरियादी दुर्गेश घायल हो गया है जिसका उपचार जारी है.

फरियादी के बेटे ने अस्पताल से वीडियो बनाकर मीडिया को भेजा 

फरियादी दुर्गेश केवट के बेटे अंकेश केवट ने एक वीडियो बनाकर मीडिया को भेजा है.जिसमें फरियादी के सिर पर जख्म, शरीर पर जख्म के निशान ओर लहूलुहान हालात में दिख रहा है.हालांकि पुलिस ने N.C.R.दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी से नहीं उठाया फोन,अन्य पुलिस कर्मियों ने नहीं दी जानकारी 

इस घटना को लेकर जब थाना प्रभारी राजन सिंह गुर्जर को कई बार उनके नंबर पर कॉल किया गया पंरतु उनके द्वारा कॉल नहीं उठाया गया. जब वीरपुर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी श्रीलाल से बातचीत की तो उनका साफ कहना था कि इस मामले में थाना प्रभारी ही जानकारी देंगे.

पुलिस की कार्रवाई पर एक सवाल खड़े हो रहे है आखिर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज न करते हुए NCR दर्ज क्यों की है.

Advertisements