श्योपुर: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण: ग्रामीणों ने कलेक्टर से हटाने की लगाई गुहार, पंचायत में धांधली के लगे आरोप

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले की विजयपुर जनपद की ग्राम पंचायत जमुर्दी के ग्रामीणों ने श्योपुर के जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा को ज्ञापन देकर सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा किए जाने सहित ग्राम पंचायत में धांधली और मनमानी की शिकायत की है.

Advertisement

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जमुर्दी गांव में ठाकुर जी मंदिर के पास सरकारी आम रास्ता बना हुआ है. इस आम रास्ते पर गांव के दबंगों के द्वारा पक्का दरवाजा बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है. जिससे अब ग्रामीणों के वाहन,खेती किसानी के यंत्र सहित अन्य वाहन नहीं निकल पा रहे है. इसके अलावा ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी के अलावा ग्रामीणों को 500 मीटर दूर तक अपने घरेलू सामान को सिर पर रखकर अपने घर ले जाना पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा पिछले दो वर्षों से पंचायत में मनमानी करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कलेक्टर को दो आवेदन दिए हैं जिसमें एक शिकायत तो उन्होंने आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर दिया वहीं दूसरा आवेदन पंचायत में सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ दिया.

ग्रामीणों ने दबंगों के खिलाफ आम रास्ते पर कब्जा करने के लगाए आरोप 

ग्रामीण माधोलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों ने आम रास्ते पर कब्जा कर लिया और पक्का दरवाजा बनाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया जिसकी शिकायत उनके द्वारा स्थानीय वीरपुर प्रशासन को की गई और पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक को भी मामले की शिकायत की परंतु दबंग के सामने स्थानीय प्रशासन जो है नतमस्तक हो चुका है.और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.इसके अलावा जहां पर दबंगों ने कब्जा किया है. वहां पर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा सड़क निर्माण तक नहीं कराया गया है उसे जगह को छोड़कर अन्य जगह सड़क निर्माण कर दिया गया.

पंचायत में धांधली और मनमानी के लगे आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत जमुर्दी के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा पिछले दो वर्षों से ग्राम सभा करते हैं परंतु उपसरपंच और पंचों एवं ग्रामीणों को लिखित एजेंडा के माध्यम से जानकारी नहीं दी जा रही.

1.ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा रोजगार सहायक एवं सचिव एवं परिजनों को साथ लेकर ग्राम सभा का कोरम पूर्ण कर लिया जाता है जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का शासकीय योजनाओं का पता नहीं लगता जिस पात्र हितग्राही वंचित होते आ रहे हैं.

2.ग्राम पंचायत के अंतर्गत अधिकतर कार्य मशीनों का ठेकेदारी प्रथम से करवाया जा रहा है जिससे स्थानीय मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने के दूसरे शहरों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं.

3.ग्राम पंचायत की नल जल योजना बीते 6 महीने से बंद पड़ी है सरपंच सचिव और रोजगार सहायक से बार-बार ग्रामीणों की निवेदन करने पर भी आज तक कोई समाधान नहीं कराया और अधिक कहने पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा रास्ते में उपसरपंच के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है.

ग्रामीण बोले स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके है

ग्रामीणों का आरोप है कि, उनके द्वारा पूर्व में स्थानीय प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई गई है. परंतु पंचायत प्रशासन से लेकर विजयपुर का प्रशासन इस मामले में अज्ञान बनकर बैठा है, उन्होंने ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

Advertisements