श्योपुर : शहर के खातौली रोड़ से दिन दहाड़े बाइक सवार किसान से बदमाशों ने उस समय 72 हजार 500 रुपए और मोबाइल लूट लिए जब किसान मंडी में गेहूं बेचकर उसके पैसे अपने गांव की ओर लौट रहा था. पीड़ित किसान ने इस घटना को शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे श्योपुर खातौली रोड़ रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक की बताई हैं. उधर पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है.घटना की जांच करने के लिए खुद एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे.
किसान बोला मंडी में गेहूं बेचकर घर लौट रहा था तभी हुई लूट
लूट की वारदात के शिकार किसान हरिशंकर पुत्र रामचरण मीणा निवासी कोल्हूखेड़ा ने कोतवाली थाने में आवेदन देते हुए बताया कि शुक्रवार को अनाज मंडी श्योपुर में गेहूं बेचकर उसकी राशि 72 हजार 500 रुपए राधे कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी रोड़ श्योपुर से लेकर शाम करीब 4 बजे के आसपास अपने गांंव कोल्हूखेड़ा लौट रहा था.
जब उसकी बाइक श्योपुर के खातौली रोड़ रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक थी तभी लाल रंग की बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात बदमाशों ने अपनी बाइक को मेरी बाइक के आगे लगा दिया.इसके बाद बाइक से उतरे दो बदमाशों ने मेरे गले में पड़ी तौलिया से मेरा लगा दबा दिया और दूसरे बदमाश ने मेरी जेब में रखे 72 हजार 500 रुपए निकाल लिए और फिर बाइक पर बैठकर जैदा गांव की तरफ भाग निकले इतना ही नहीं बदमाश अपने साथ मेरी बाइक की चाबी और मेरा मोबाइल भी लूटकर ले गए.
किसान की शिकायत के बाद एसपी ने एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए
कोल्हूखेड़ा गांव निवासी किसान हरिशंकर पुत्र रामचरण की शिकायत के बाद एसपी बीरेंद्र जैन ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता को निर्देश दिए.इसके बाद एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की
एसडीओपी बोले घटना संदिग्ध लग रही,पुलिस जांच में जुट गई है
श्योपुर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है. क्योंकि घटना स्थल पर लूट होने जैसी कोई स्थिति नहीं मिली है. वहीं किसान भी कभी पैसे जेब में रखे होने की बात कह रहा है तो कभी तौलिया मैं बंधे होने की बात कर रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.अगर घटना हुई है तो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.