श्योपुर : किसानों की मेहनत राख में तब्दील, सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर खाक

श्योपुर : जिले में लगातार फसलों के जलने की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसान दिन-रात मेहनत करके अपनी फसल को तैयार करते हैं और उसकी मेहनत एक झटके में राख हो जाती है.

Advertisement

श्योपुर जिले के कराहल, श्योपुर,बड़ौदा, आवदा क्षेत्र में भी शॉर्ट सर्किट और नरवाई से फसल जलने की सूचना मिल रही है. एक ऐसा नया मामला श्योपुर के प्रेमसर, और रायपुरा इलाके से सामने आया है. जहां कई बीघा किसानों कि फसलें जलकर राख हो गई.

सैकड़ों बीघा गेहूं कि फसल राख

श्योपुर जिले की देहात थाना क्षेत्र और आवदा थाना क्षेत्र बड़ौदा थाना क्षेत्र कराहल थाना क्षेत्र के गांव में शॉर्ट सर्किट और नरवाई जलाने से चिंगारी निकली, जिसने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे में सैकड़ों बीघा से अधिक खड़ी गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया.सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराकर मुआवजे की मांग की है.

दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

वरिष्ठ पत्रकार परम जाट, ने बताया कि दोपहर के समय देहात थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके और प्रेमसर इलाके में खेत में लगे जर्जर बिजली विभाग के खंभे में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया किसानों में निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से चल रही हवा ने आग की गति को बढ़ा दिया. सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

किसान कर रहे मुआवजे की मांग

ग्रामीण ने आगे बताया कि किसान की गेहूं की फसल खेत में पड़ी हुई थी. शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से फसल में पल भर में आग लग गई. तेज हवा होने की वजह से आग ने समूची फसल को आगोश में ले लिया. आग हादसे को देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन आग बुझाने की सुविधा और संसाधन नहीं होने की वजह से किसान सैकड़ों बीघा फसल जलकर भस्म हो गई है. किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की 

जिले में हुई फसलों में शॉर्ट सर्किट और अज्ञात कारणों के चलते लगीं आग को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ग्राम आमल्दा के खेतों में बहुत भीषण आग लगी. इसमें कम से कम 30 से 35 किसान भाइयों की तैयार गेहूं की 150 से 200 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया.

निश्चित रूप से किसान भाइयों ने मेहनत, मशक्कत, संघर्ष से फसल को पैदा किया था. और फसल काटते वक्त अचानक यह हादसा हुआ है.हमारी मांग है मध्य प्रदेश की सरकार से मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी यह जो फसल है.25 से 30 मूल्य के बीघा के हिसाब से है.

हमारी मांग है कि करीब पीड़ित हुए किसानों को सरकार तत्काल 6/4 का मुआवजा देने का वादा करती है कई गुना नुकसान किसानों का हुआ है. हमारी और किसान भाइयों की मांग है कि 25 से 30 हजार रुपए उनका मुआवजा बनता है.बह उनको दिया जाए और तत्काल इन फसलों का सर्वे राजस्व विभाग करता है. पंरतु सर्वे की आवश्यकता है नहीं क्योंकि साफ तौर पर जली हुई फसल देखी जा सकती है. जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको तत्काल मुआवजा दिया जाए.

Advertisements