श्योपुर में गुरुवार शाम को एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी को पुल से नदी में फेंक दिया. नदी में गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू के बाद रात करीब 9.30 बजे गोताखोरों ने महिला को नदी से बाहर निकाला. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में क्वारी नदी के पुल का है. आरोपी पिता का नाम कल्याण यादव है, जो मढ़ा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी पिता कल्याण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसका कहना है कि उसने बेटी को नदी में नहीं फेंका, वह अपने आप नदी में गिरी है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि महिला को इसी शख्स ने पुल से नदी में फेंका है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मृतक महिला का नाम वर्षा यादव है. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के चेतपुरा गांव में हुई थी. पति काडू यादव जेसीबी ड्राइवर है. वर्षा की एक बेटी भी है.
बताया जा रहा है कि नदी के पानी में गंदगी होने की वजह से लोग तत्काल महिला को बचाने नदी में नहीं उतरे थे. इस वजह से देरी हो गई. जिस समय लोग वहां पहुंचे, तब तक महिला खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी. विजयपुर SDOP को इस मामले की जांच सौंपी गई है.
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. दरअसल, प्रत्यक्षदर्शी पिता पर ही बेटी को फेंकने का आरोप तो लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. विजयपुर थाना प्रभारी सतीश दुबे का कहना है कि हम लोग मौके पर ही हैं. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.