श्योपुर : जिले के आवदा थाना क्षेत्र में बंधाली और मालीपुरा के खेतों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे लगभग पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई.
Advertisement
आग लगने की सूचना मिलते ही आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की खड़ी फसलें बचाई जा सकीं.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अगर समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंचता, तो आग और भीषण रूप ले सकती थी. पुलिस की तत्परता और दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से किसानों की बड़ी हानि टल गई. इस घटना के पीछे आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
Advertisements