श्योपुर : पांच बीघा फसल जलकर राख, अगर देर होती तो जल जाता पूरा गांव

श्योपुर : जिले के आवदा थाना क्षेत्र में बंधाली और मालीपुरा के खेतों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे लगभग पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. 

Advertisement

आग लगने की सूचना मिलते ही आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया, जिससे आसपास की खड़ी फसलें बचाई जा सकीं.

Ads

अगर समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंचता, तो आग और भीषण रूप ले सकती थी. पुलिस की तत्परता और दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से किसानों की बड़ी हानि टल गई. इस घटना के पीछे आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements