श्योपुर को मिला नया कप्तान! – एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल बोले: “अपराधी नहीं बचेंगे”

श्योपुर : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया.इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर के बाद एएसपी प्रवीण भूरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने एसपी को गुलदस्ते देकर उनकी अगुवानी की.

Advertisement1

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिले में अपराधों को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

 

एसपी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने और आमजन को त्वरित न्याय दिलाने पर उनका विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध पुलिस के साथ आमजन के लिए प्रमुख चुनौती है, जिस पर रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। इसके लिए आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ तकनीकी रूप से पुलिस बल को भी सशक्त किया जाएगा.सुधीर कुमार अग्रवाल कहा कि उन्होंने मैहर एसपी रहते हुए साइबर क्राइम के खिलाफ अच्छा काम किया, वहां के अनुभव को यहां काम लेंगे.

पुलिसकर्मियों के वेलफेयर पर देंगे ध्यान

प्राथमिकता को लेकर सवाल करने पर एसपी ने कहा कि पीएचक्यू के साथ उनकी प्राथमिकता में भी पुलिसकर्मियों का वेलफेयर शामिल है.नियमित रूप से सम्पर्क सभाओं का आयोजन कर अधिकारी और कर्मचारी बीच समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याएं जानी जाएंगी और उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे.

नशे की तस्करी पर लगाएंगे लगाम

एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि मादक पदार्थों का प्रयोग व तस्करी करना एक संगठित अपराध है, जिसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.उन्होंने कहा कि नए कानून में इसको लेकर कड़े प्रावधान किए गए हैं, इसके अनुसार अपराधियों की सम्पति, जो उन्होंने अपराध के पैसे से अर्जित की है, उसे भी जब्त किया जाएगा.इसके साथ युवा पीढ़ी को नशे से बचाना भी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने इसके लिए आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

अवैध हथियारों की बरामदगी करेंगे

एसपी ने कहा कि जिले में अवैध हथियारों की भी ज्यादा से ज्यादा बरामदगी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे आम हो या विभाग में हो, सबके साथ कानून में बने नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

नवागत पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए 

एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए.शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

नए एसपी ने पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है.उनका कहना है कि इससे जिले में अपराध मुक्त और सुरक्षित माहौल बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेगी.

 

Advertisements
Advertisement