श्योपुर: करीब पौने दो महीने से प्रभारी के भरोसे चल रहे श्योपुर के जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी अब आईएएस सौभ्या आनंद संभालेंगी. भोपाल से जारी किए आदेश में सौभ्या आनंद को श्योपुर जिला पंचायत सीईओ के रूप में नई पदस्थापना दी है. वर्तमान में आईएएस सौभ्या आनंद शहडोल जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ है. जहां से उन्हें श्योपुर में जिला पंचायत सीईओ बनाकर भेजा गया है. यह श्योपुर जिले के इतिहास में पहला अवसर है, जब कोई लेडी आईएएस अफसर की श्योपुर जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थापना हुई है.
उम्मीद जताई जा रही है कि श्योपुर की नवागत जिला पंचायत सीईओ आईएएस सौभ्या आनंद जल्द ही श्योपुर पहुंचकर अपना पदभार संभालेगी.बता दें कि श्योपुर के जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर के 7 अगस्त को तबादला आदेश के पालन में रिलीव हो जाने के बाद से श्योपुर जिला पंचायत सीईओ पद रिक्त बना हुआ है.
अतिरिक्त प्रभार के रूप में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय संभाल रहे है.लेकिन अब शासन स्तर से श्योपुर जिला पंचायत सीईओ के पद पर आईएएस सौभ्या आनंद की पदस्थापना कर दी है. आईएएस सौभ्या आनंद के श्योपुर में अपनी आमद दर्ज कराने के बाद श्योपुर जिले में एक साथ तीन आईएएस अफसरों की तैनाती हो जाएगी.
इसको लेकर जिले के लोगो को उम्मीद बंध गई कि एक साथ तीन आईएएस अफसरों के जिले में काम करने से यहां के प्रशासनिक कामकाज की चाल में तेजी आना तय है। पंचायत स्तर के जो अधिकारी ढीलपोल भरे अंदाज में प्रशासनिक काम को अंजाम दे रहे है, वे अधिकारी अब सक्रिय होकर काम करने लग जाएंगे। जो अधिकारी ऐसा नहीं कर पाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होने की बात भी प्रशासनिक गलियारों में अभी से सुनाई देने लगी है.
एक साथ तीन आईएएस अफसरों की तैनाती से श्योपुर में बढ़ेगी प्रशासनिक कामकाज की चाल
वर्ष 2021 बैंच की आईएएस अफसर हैं सौभ्या आनंद
श्योपुर की जिला पंचायत सीईओ बनाई गई सौम्या आनंद वर्ष 2021 बैच की आईएएस अफसर है. वैसे तो सौभ्या आनंद मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है.लेकिन आईएएस अफसर चनने के बाद उन्हें तमिलनाडू कैडर मिला था.लेकिन आईएएस अधिकारी संघ प्रिय से शादी होने के चलते उनका कैडर बदलकर मध्यप्रदेश कैडर किया गया है.क्योंकि आईएएस अफसर संघ प्रिय वर्ष 2018 बैच के मप्र कैडर के अधिकारी है.
कलेक्टर और एसडीएम के रूप में दो आईएएस अफसर पहले से पदस्थ हैं श्योपुर जिले में
आईएएस सौम्या आनंद के श्योपुर जिला पंचायत सीईओ का पदभार संभालने के बाद श्योपुर जिले में पदस्थ आईएएस अफसरों की संख्या तीन हो जाएगी. क्योंकि अभी श्योपुर जिले में आईएएस अफसर के रूप में कलेक्टर अर्पित वर्मा और एसडीएम श्योपुर गगन सिंह मीणा पदस्थ बने हुए है. इनके कामकाज के तरीके से जिले के लोग संतुष्ट नजर भी आ रहे है. यह आईएएस अर्पित वर्मा के कामकाज से संतुष्ट होने का ही परिणाम है कि जिले के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं के निदान की उम्मीद लेकर जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं.