मध्यप्रदेश : शासन ने सोमवार रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए.जारी आदेश के मुताबिक 30 से अधिक आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापना स्थल बदले गए हैं.
इस सूची में श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन का तबादला किया गया है.उन्हें बैतूल जिले में पदस्थ किया गया है.भारतीय पुलिस सेवा के सुधीर कुमार अग्रवाल (बैच 2016) को श्योपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.इससे पहले वे पुलिस अधीक्षक, जिला-मैहर के पद पर कार्यरत थे.
श्योपुर में बीरेंद्र कुमार जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशा तस्करी व साइबर अपराधों की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुधारने और कई सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब उनकी जगह सुधीर कुमार अग्रवाल जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे.
सुधीर कुमार अग्रवाल को युवा और ऊर्जावान अधिकारी माना जाता है.वे मैहर में पदस्थापना के दौरान जनसंपर्क और अपराध नियंत्रण के लिए चर्चित रहे.अब श्योपुर जिले में उनकी कार्यशैली पर सभी की नजरें होंगी
गृह विभाग के आदेश के अनुसार, इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.वहीं जिले में नए कप्तान की पदस्थापना से पुलिसिंग में नए प्रयोग और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
रात में जारी दूसरे आदेश में इन जिलों में इन्हें बनाया
- एसपी रीवा – शैलेंद्र सिंह चौहान कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर को रीवा जिले का एसपी बनाया।
- झाबुआ – शिवदयाल 14वीं बटालियन ग्वालियर को झाबुआ जिले का एसपी बनाया.
- आलीराजपुर – रघुवंश कुमार सिंह 5वीं बटालियन मुरैना को आलीराजपुर जिले का एसपी बनाया.
- उमरिया – विजय भागवानी, एआईजी पीएचक्यू को उमरिया जिले का एसपी बनाया.
- सीधी – संतोष कोरी, एसपी रेल इंदौर को सीधी जिले का एसपी बनाया.
- नर्मदापुरम – सांईं कृष्ण एस थोटा, एसपी पन्ना को नर्मदापुरम जिले का एसपी बनाया.
- सतना – हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त इंदौर को सतना जिले का एसपी बनाया.
- पन्ना – निवेदिता नायडू, एसपी उमरिया को पन्ना जिले का एसपी बनाया गया.
- बैतूल – वीरेंद्र जैन, एसपी श्योपुर को बैतूल जिले का एसपी बनाया.
- श्योपुर – सुधीर कुमार अग्रवाल, एसपी मैहर को श्योपुर जिले का एसपी बनाया.
- मैहर – अवधेश प्रताप सिंह, कमांडेंट 36वीं बटालियन बालाघाट को मैहर जिले का एसपी बनाया.
- खरगोन – रवीन्द्र वर्मा, एसपी सीधी को खरगोन जिले का एसपी बनाया.
- हरदा – शशांक, पुलिस उपायुक्त भोपाल को हरदा जिले का एसपी बनाया.
- शाम को जारी आदेश में इन दो जिलों में इन्हें बनाया
- एसपी अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा को एसपी बनाया गया.
धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे.