श्योपुर: चीतों को पानी पिलाना पड़ा महंगा, वन विभाग ने ड्राइवर को नौकरी से निकाला

श्योपुर में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया. DFO आर थिरुकुराल ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. वीडियो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर चीतों को पानी पिलाते हुए दिख रहे हैं. रेंज नाकेदार ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

 

नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारियों ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है। इसलिए, ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर चीतों को पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद DFO आर थिरुकुराल ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से हटाने का आदेश दिया.

अन्य कर्मचारियों पर भी गिर सकती है गाज

जानकारी के अनुसार, रेंज नाकेदार ने यह वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वन विभाग अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है. वन विभाग के अनुसार, वन्यजीवों के साथ किसी भी तरह का संपर्क नियमों के खिलाफ है. चाहे आपकी मंशा उनकी मदद करने की ही क्यों न हो.

 

बकरी का शिकार करने के बाद पानी की तलाश में थे चीते

मिली जानकारी के अनुसार कूनो की चीता प्रबंधन टीम द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें चीते आराम मुद्रा में दिखाई दे रहे थे. कुछ देर पहले ही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों ने एक बकरी का शिकार किया था, भोजन के बाद वे पानी की तलाश में थे, जब चीता मित्र ने पतीले में भारी भरने के बाद उन्हें आवाज दी तो वे पतीले में पानी को देखकर आराम छोडक़र पानी पीने आ गये.

हालांकि वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया है. चीतों को पानी पिलाने के चलते ड्राइवर की नौकरी चली गई.

 

Advertisements