श्योपुर : कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने अपने पति पर शादी के बहाने मजे लेकर छोड़ने के आरोप लगाए है. महिला का आरोप है कि उसका पति हवस का पुजारी है जो नई और सुंदर महिलाओं को पहले शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है फिर कुछ साल तक मजे लूटने के बाद जब उसका मन महिलाओं से भर जाता है तब बह दूसरी महिला से शादी कर लेता है.
आरोपी ने 8 साल में 3 महिलाओं के साथ इस तरह का कृत्य किया है. जबकि तलाक एक भी महिला को नहीं हुआ है. महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.वीरपुर पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए है.मामला वीरपुर थाना इलाके का है.
प्रदेश की सरकार लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी के अलावा नारी शास्कितिकरण योजना चला रही है. और श्योपुर जिले के थाने में उन महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है.इससे महिला ने मजबूर होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी बीरेंद्र जैन से गुहार लगाई है.
महिला ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप
महिला छाया धानुक पत्नी प्रदीप धानुक निवासी वीरपुर थाना क्षेत्र ने वीरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है.उसने अपने पति के खिलाफ एक आवेदन वीरपुर थाने में दिया था उसके बाद पुलिस ने उसकी सुनवाई न करते हुए उसे थाने से भगा दिया.
क्या है नियम जब पुलिस सुनवाई न करे
यदि आपको लगता है कि पुलिस ने अपराध किया है, तो आप पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त या पुलिस शिकायत प्राधिकरण के पास अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आप न्यायालय में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
वीरपुर थाना पुलिस पर लगे दूसरी बार गंभीर आरोप
वीरपुर थाना पुलिस पर यह दूसरी बार गंभीर आरोप लगे है. इससे पहले नितिनवास गांव निवासी दुर्गेश केवट के साथ हुई मारपीट में पुलिस के द्वारा खानापूर्ति की गई जिसका आरोप फरियादी दुर्गेश केवट के द्वारा लगाया गया.
दुर्गेश केवट का आरोप था कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और मुझे आरोपी बना दिया और दूसरे दिन आरोपी की शिकायत पर मुझे आरोपी बना दिया.हालांकि दुर्गेश केवट ने मामले की शिकायत विजयपुर न्यायालय में लगाई है.और पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.