श्योपुर : पुलिस की अनदेखी से पीड़िता बेहाल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला

श्योपुर : एक महिला के साथ पड़ोसियों के द्वारा मारपीट कर दी गई. पीड़िता के द्वारा थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, पीड़ित महिला बार बार थाने के चक्कर लगा रही है.

Advertisement

घटना श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्याणपुरम कॉलोनी की है. जहां अपने घर के बाहर घूम रही महिला के साथ पड़ोसियों के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते मारपीट कर दी गई. पड़ोसियों ने महिला के साथ गाली गलौज की और पीड़ित महिला के विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी गई.

बार बार थाने के चक्कर लगा रही है पीड़ित महिला 

पीड़ित महिला भावना शर्मा निवासी कल्याणपुरम कॉलोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाए है कि उसके साथ घटी घटना को लेकर 07 मार्च की रात्रि को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं है है. जबकि पीड़िता बार बार थाने के चक्कर लगा रही है.जबकि आरोपियों पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है.

महिला ने कहा नहीं हुई सुनवाई तो करेंगी आत्महत्या 

पीड़िता महिला भावना शर्मा ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगा दिए हैं और कहां है कि पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है जबकि घटना 7 मार्च की है और आज 19 मार्च हो चुकी है अब पुलिस पड़ोसी के घर में लगे कैमरे की जांच करें और उसमें घटना भी कैद हुई है अगर पुलिस अब भी कोई सुनवाई नहीं करेगी तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देकर आत्महत्या करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

जांच के बाद होगी कार्रवाई सीसीटीवी की जांच भी कराई जाएगी 

एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता बोले मुझे जानकारी नहीं है फिर भी आवेदन की जांच करेंगे और कार्रवाई की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. महिला ने मांग की है कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए तो उसकी भी जांच होगी.

Advertisements