श्योपुर : राम मंदिर परिसर में रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के चरणों में 2100 दीपों का दीपदान किया. सूर्यास्त के साथ मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. पूरा परिसर जयश्रीराम के उद्घोष से गूंजा उठा.
समिति के अध्यक्ष राजू मित्तल ने बताया कि यह आयोजन रामनवमी से पहले मंदिर परिसर को पावन और उत्सवी वातावरण देने के लिए किया गया है. जिससे नगर का वातावरण भक्तिमय बना रहे. दीपदान कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया. भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि से कार्यक्रम और भी दिव्य बनाया गया.
शहर में कल निकलेगी शोभायात्रा
रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. श्रीराम का जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे श्री राम जानकी मंदिर किला सोनघटा पर होगा. शाम 4 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें विशेष झांकियां होंगी. बाहर के कलाकार और वनांचल के आदिवासी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर किला परिसर से शुरू होगी. यह नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मोती टिकिया, चौराहा मेन मार्केट, गोलम्बर जयस्तंभ से गुजरेगी। यात्रा का समापन रामतलाई हनुमान मंदिर पर महाआरती के साथ होगा.