श्योपुर: थानों में मिलीभगत से चल रहा नशे का कारोबार? BJP नेता ने लगाए गंभीर आरोप

श्योपुर : जिले के युवा नशे की दलदल में है.पुलिस ऐसे युवाओं को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.ये युवा केमिकल नशे का प्रयोग करने से अपनी जान भी गवां रहे हैं. इस कारण हाथ व पांव तक खराब हो गए हैं.

लगातार इंजेक्शन का प्रयोग करने से अंग भी काले पड़ गए हैं.जिले में नशे के खिलाफ चलाया जा रहा पुलिस का जागरूकता अभियान अब महज एक कानूनी कवायद नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की ओर कदम उठाया है.इस अभियान के सकारात्मक नतीजे सामने अभी तक देखने को नहीं मिले है. बुधवार को एक बजे जिले के लोगों का जन आंदोलन होने के बावजूद भी जिले के युवाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.इससे यह साफ हो गया है कि नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं को न तो जनता का डर है और न ही पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन ले रही है.जिसका प्रमाण खुद सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस मौन 

बीते दो दिनों से करीब 4-5 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें युवा इंजेक्शन से नशे करते हुए दिखाई दे रहे है.बाबजूद पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है. क्या इन कारोबारियों को पुलिस का भय नहीं है. और अगर भय है तो फिर नशे का कारोबार घटने की जगह बढ़ क्यों रहा है.

मानपुर और बड़ौदा थाना क्षेत्र में लगातार स्मैक के खिलाफ पुलिस का डंडा देखने को मिला है. यहां दोनों थाना प्रभारी लगातार स्मैक बेचने बालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रहे है. कोतवाली और देहात थाना पुलिस के द्वारा स्मैक का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. और अगर एक्शन नहीं ली जा रहा है तो फिर बह आरोपी कहा है.क्यों बह सलाखों के पीछे नहीं पहुंची.

बीजेपी नेता का आरोप थाने में जमे पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से चल रहा स्मैक का कारोबार 

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि नशा श्योपुर के युवाओं का भविष्य बिगाड़ चुका है. युवा सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रशासन को अवगत भी कराया गया. लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने की वजह से यह कारोबार गांव तक पहुंच गया है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुराना पुलिस प्रशासन थानों में है सभी कृत्य उनके द्वारा किए जा रहे है.उनका भी बदलाव होना चाहिए.हम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मांग करेंगे कि पुलिस कर्मियों का बदलाव हो जिससे यह नशे का कारोबार और उनको संरक्षण देने का काम बंद हो सके.

हालांकि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी और देहात थाना प्रभारी को कॉल किए गए पंरतु उनका कॉल नहीं लगा.

 

Advertisements
Advertisement