श्योपुर विधायक ने फिर दिया बयान,कहा मेरी सुनवाई नहीं हुई तो सदन में कपड़े फाडूंगा,अनशन पर बैठूंगा

श्योपुर : जिले के जैनी गांव के पास 12 गांव की महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन हुआ.इस आयोजन में जिले के लोगों ने भाग लिया.12 गांव की महायज्ञ एवं भंडारे में बीजेपी के नेता सहित श्योपुर मुरैना के सांसद शिव मंगल सिंह तोमर.श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी पहुंचे इतना ही नहीं भंडारे के बीच एक चौपाल भी सजाई गई चौपाल में विधायक बाबू जंडेल ने ग्रामीणों को संबोधित किया.

 

 

विधायक ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया उन्होंने सदन में कपड़े फाड़ने की बात कह डाली,जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.आखिर विधायक को यह बात भरी सभा में कहने की क्या जरूरत पड़ गई। जैनी क्षेत्र सहित आसपास के 12 गांव से अधिक लोगों की मांग थी कि जैनी गांव के पास एक बिजली का फीडर बने इसी मांग को ग्रामीण करते आ रहे है.

 

सासंद शिवमंगल सिंह तोमर पर भी गंभीर आरोप लगे है कि क्षेत्र का सासंद होने के अलावा उन्होंने जनता के मुद्दे को नहीं सुना.और विधायक बाबू जंडेल ने ग्रामीणों के बीच एक बार फिर से बयान दे दिया और कहा कि में सदन में फीडर की मांग रखूंगा और मेरी मांग की सुनवाई नहीं होती है तो में सदन में अपने कपड़े फाडूंगा और अनशन पर बैठूंगा।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्योपुर के कांग्रेस विधायक अपने विवादित बयान और हैरतअंगेज कारनामे कर सुर्खियों में बने रहते है

श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल श्योपुर जिले के देहात गांव सोंठवा के रहने वाले है. बह हमेशा जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या देख आग बबूला हो जाते हैं.फिर कही विवादित बयान हो या फिर हैरतअंगेज कारनामे जनता के सामने सबकुछ करने को तैयार हो जाते है.हालांकि सत्ता दल के नेता तो विधायक को सोशल मीडिया में बने रहने और जानता का काम नहीं करने के आरोप लगाती है.पंरतु विधायक बाबू जंडेल हमेशा विवादित बयान और हैरतअंगेज कारनामे कर जनता के बीच में बने रहते है.

 

विधायक हमेशा कोई भी बयान देने से पहले एक बात जरूर कहते हैं कि में देहात क्षेत्र का सीधा आदमी हु जनता के लिए में हमेशा खड़ा रहूंगा अगर जनता का पसीना बहेगा तो बहा पर मेरा खून जनता विधायक बाबू जंडेल को हमेशा पसंद करती है.

Advertisements
Advertisement