श्योपुर : रिश्तों का कत्ल, पत्नी बोली – ससुराल गई तो जिंदा नहीं बचूंगी, पति का चौंकाने वाला आरोप

श्योपुर: जिले के गसवानी इलाके में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विवाहिता रानी जोशी निवासी गसवानी हाल निवासी बैराड़ ने श्योपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी वीरेंद्र जैन को तहरीर दी है. जिसमें बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 को ऋतिक राजौरिया निवासी गसवानी के साथ हुआ था.

Advertisement

शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने लगा. आए दिन उसके साथ जमकर मारपीट की जाती है. पति सहित ससुरालीजनों ने उन्हें कई बार जान से मारने का प्रयास भी किया. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि पति और ससुरालियों के द्वारा उसके साथ पूर्व में कई बार मारपीट की जा चुकी है.

फिर भी विवाहिता पति के साथ सुलह कर अपने ससुराल में रह रही थी. पंरतु अचानक बच्चों का विवाद हुआ फिर पति और ससुरालीजनों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. विवाहिता इतनी ज्यादा प्रताड़ित हो गई कि उसने अपने मायके में फोन लगाकर अपनी मां और अपने भाइयों को अपनी पीड़ा बताई.

पीड़ा सुनकर मां और दोनों भाई विवाहिता के ससुराल में पहुंचे जहां विवाहिता के ससुरालीजनों ने उनको बंधक बनाकर जमकर मारपीटा. जिसमें विवाहिता की मां का हाथ टूट गया और उसके भाई का दांत टूट गया. फरियादी विवाहिता का आरोप है कि उसे न्याय चाहिए अगर बह फिर से ससुराल पहुंची तो शायद ससुरालियों द्वारा उसे जान से मार देंगे.

पति का आरोप है कि मेरी घर गृहस्थी को तुड़वाने में मेरी सास यानी मेरी पत्नी की मां का हाथ है में अपनी पत्नी को रखना चाहता हूं. हालांकि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

विवाहिता ने कहा शादी के 1 वर्ष बाद से पति कर रहा था अत्याचार 

पीड़िता रानी जोशी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसको शादी वर्ष 2019-2020 में गसवानी निवासी ऋतिक राजौरिया के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद से उसका दाम्पत्य जीवन ठीक चल रहा था. पंरतु पति और ससुरालबाले उसको छोटी छोटी बात पर सुनाया करते है.

जब बह विरोध करती है.तो उसके साथ जमकर मारपीट की जाती है. पति उसकी बेरहमी से मारपीट करता है.एक दिन तो पति ने जुल्म की इंतहा कर दी कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी कि उसकी आवाज तक चली गई.पति डर गया और उसे ग्वालियर ले गया जहां उसका उपचार भी करवाना पड़ा. बीते दिनों उसके साथ बच्चों के विवाद को लेकर मारपीटा गया जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उनको बंधक बनाकर मारपीटा गया मां का हाथ तोड़ा उसके भाई के दांत तोड़ दिए और बेरहमी से मारपीटा गया.

पति बोला मेरी सांस और उसकी बड़ी बेटी घर तुड़वा रही है

पीड़िता रानी जोशी का पति ऋतिक राजौरिया ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी मेरे साथ रहती है. हमारा दाम्पत्य जीवन ठीक चल रहा है.पंरतु मेरी सास और मेरी पत्नी की बड़ी बहन उनके बहकावे में आ जाती है. और उसको बातों में लेकर घर लेकर चले जाते है.में अपनी पत्नी को रखना चाहता हूं पर मेरी सास और उसकी बड़ी बेटी मेरी पत्नी को मेरे साथ रहने नहीं दे रहें है.

पीड़िता का आरोप अगर में ससुराल गईं तो बह मुझे जान से मार सकते हैं।

पीड़िता रानी जोशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि बह अगर ससुराल में गई तो उसको जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है. क्योंकि पति और ससुरालीजनों के द्वारा उसके साथ बेरहमी की जाती है.उसका बेटा भी ससुरालीजनों ने छीन लिया. पीड़िता का आरोप है कि बह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है. अगर वह उसके साथ रही तो उसकी हत्या भी हो सकती है.

थाना प्रभारी ने कहा आवेदन के बाद कार्रवाई जारी है

 इस संबंध में जब गसवानी थाना प्रभारी रीना सोलंकी से बातचीत की तो उनका कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है. पीड़िता का आरोप है ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की है. हम हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे है.जांच में जो भी आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisements